Sunday 22 March 2015

//// किसान भाइयों सावधान !! .... मोदी के 'मन की बात' जाए भाड़ में - अपनी 'आत्मा की आवाज़' पहले सुनियेगा ....////


अभी-अभी किसानों के नामे मोदी के 'मन की बात' सुनी ....

जैसी कि मैंने आशंका व्यक्त करी थी - मोदी जी ने अपने 'मन की बात' मनमाने ढंग से एकतरफा पेल दी .... और दे दिया "भूमि अधिग्रहण" बिल पर आधे घंटे से ज्यादा का शानदार सरकारी विज्ञापन .... एक शानदार भाषण .... एक शानदार 'ऑडियो प्रेजेंटेशन' .... पर शर्मनाक - एक शर्मनाक पैरवी उस बिल की जिसका पूरा देश विरोध कर रहा है !!!!

और हाँ - मुझे मोदी जी के मन में आज किसानों के प्रति संवेदना तो कतई नहीं दिखी - पर "PPP" की 'पीपनी' बजती जरूर दिखी - वही "PPP" जिसके माध्यम से उद्योगपति अपना धंधा करने की चाहत पाले हुए हैं !!!!

मोदी जी आपको और आपके चहेते उद्योगपतियों को धिक्कार है ....

और किसान भाइयों सावधान !!!! मुझे मोदी जी की आज की बात उनके चहेते उद्योगपतियों के मन की बात और उनकी तरफ से की गई पैरवी ही ज्यादा लगी ....
इसलिए मोदी के 'मन की बात' जाए भाड़ में - अपनी 'आत्मा की आवाज़' पहले सुनियेगा .... और उसे मुखर भी कीजियेगा !!!!
!!!! धन्यवाद !!!!

\\ब्रह्म प्रकाश दुआ\\

No comments:

Post a Comment