Thursday 26 November 2015

// इन कुत्तों से डरना भी मना है ....//


आज एक और सुबह - मैं और श्रीमती जी कॉलोनी के पार्क में घूमने गए .... रोज़ की तरह पार्क के चक्कर लगाने शुरू .... पर वहीँ ६-७ बच्चे एक बड़े से अजीबोगरीब कुत्ते के साथ मौजूद - मुहँ पिछवाड़े जैसा - पूँछ सीधी हवा में - और पिछवाड़ा खुल्ला नंगा .... कुत्ते के शरीर पर क्रिस-क्रॉस वाला बड़े लोगों के फैशन वाला पट्टा - जिसके गले वाले भाग से एक पट्टा एक ८-९ साल के बच्चे के हाथ में .... और बच्चा अपनी पूरी ताकत लगा अपने से ज्यादा ताकतवर कुत्ते को जैसे तैसे कंट्रोल करने में सफल भी और असफल भी .... एक प्लास्टिक की बॉल और कुत्ता और बच्चे मस्ती से खेलने में व्यस्त .... पर पार्क में घूमने वाले कुत्ते से भयभीत .... चक्कर लगाते हम भी नज़दीक पहुंचे और ठिठक कर रुक गए - बच्चे बोले अंकल जी निकल जाइये ये कुछ नहीं करेगा .... मैंने कहा - अरे काट लेगा यार !! .... बच्चे बोले नहीं काटेगा .... और मैं हिम्मत कर निकल गया .... पर श्रीमती जी की हिम्मत नहीं हुई - और वो पलट कर वापस हो लीं .... और बच्चे बोले - " क्या आंटी आप भी फ़ोकट में डर रही हो " ....
खैर हम सही सलामत घर लौट आए ....

और लौटते हुए मुझे एहसास हुआ कि आज हमारे देश की स्थिति भी तो कुछ ऐसी ही है ....

बहुत से पट्टाधारी सार्वजानिक स्थानों पर विचरण कर रहे हैं .... देसी भी क्रॉस ब्रीड भी - जिनके गले शरीर आत्मा पर रंगीन पट्टे - और पट्टे के छोर अपरिपक्व हाथों में - जो अपने पालतुओं को नियंत्रण में रखने में पूर्णतः असफल ....

स्वाभाविक रूप से कई लोग इन पट्टाधारियों से भयभीत हैं - कि ना मालूम ये कब काट लेंगे .... और भय का कारण भी है - क्योंकि ये भौंक भी रहे हैं एवं गुर्रा भी रहे हैं - और कुछ विचित्र भी हैं .... और इन पट्टाधारियों के पट्टे थामे इनके असहिष्णु मालिक बचकानी हरकतें पटक रहे हैं और सबका उपहास कर रहे हैं .... कह रहे हैं " फ़ोकट क्यों डर रहे हो " .. ????

यानि इस देश में पट्टाधारियों और पट्टाधारी मालिकों को स्वच्छंदता से कुत्तई करने की पूर्ण स्वतंत्रता है .... पर इस देश में इन पट्टाधारियों से डरना भी मना है .... 

और जो बेचारा डर गया - समझो मर गया .... वो "फोकटी" हो गया - देशद्रोही हो गया !!!!

अब मैं कैसे मान लूँ कि इस सहिष्णु देश में असहिष्णुता नहीं है ????

No comments:

Post a Comment