Thursday 6 April 2017

/.. जागो गौरक्षक भक्तों जागो !! ..

गौरक्षा के नाम पर गुंडों ने अलवर राजस्थान में एक मासूम को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया  .. ..
और मैं बहुत विचलित हो सोच रहा हूँ कि ये ह्रदय विदारक कुकृत्य जिन गौरक्षक गुंडों ने किया होगा कहीं ये गुंडे उन्हीं गौरक्षक टोलों में से ८०% गुंडों में से ही तो नहीं जिनके 'डोज़ियर' राजस्थान के मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों के परिपालन में बनाए ही होंगे ?? .. ..
या फिर ये कोई नई प्रजाति के गुंडे तो नहीं जो गौरक्षा के नाम पर हत्याएं भी कर रहे हैं और शायद 'मोदी मोदी मोदी' भी .. और ऐसा करके कहीं ये हमारे यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री की इज़्ज़त की वाट लगाने और उन्हें शर्मिंदा करने का सफल प्रयास तो नहीं कर रहे ?? .. ..
जागो गौरक्षक भक्तों जागो !! .. गौरक्षा के नाम पर ना सही - 'मोदी मोदी मोदी' की रक्षा के नाम पर ही सही .. .. है ना !! ..../

मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ

7 comments:

  1. Shashi Kant Goyal 7 hrs •
    फेसबुक मित्र माहरुख जफ़र लिखती हैं-
    'गोमांस सेवन पर एक दूसरा पझ भी है जिसे जानने और समझने की आवश्यकता है। भारतीय मुसलमानों ने कभी भी गोमांस को प्राथमिकता नहीं दी। बाबर ने अपनी वसीयत 'तुजुक-ए -बाबरी' में अपने बेटे हुमायूं को ताक़ीद की थी कि वह हिन्दुओं की भावनाओं का ख्याल रखे और इस बात के लिये भरसक प्रयास करे कि मुग़ल सल्तनत में गाय की हत्या या क़ुर्बानी न हो। दूसरे मुग़ल बादशाहों -अकबर,जहांगीर और अहमद शाह ने गोहत्या पर प्रतिबंध क़ायम रखा। हैदर अली और टीपू सुल्तान ने अपनी रियासत में गो-हत्या और गोमांस के सेवन को अपराध की श्रेणी में रखा और कानून तोड़ने वालो के लिए हाथ काट देने की सज़ा का प्रावधान किया। आज भारत में छत्तीस हज़ार से ज्यादा बूचड़खाने हैं। क्या यह मुसलमानो की देन है ?'
    आज़ाद भारत में देश में दिन-ब-दिन बढ़ रहे बूचड़खानों और गोमांस के सेवन के लिए क्या आप सिर्फ मुसलमानों को ज़िम्मेदार ठहराएंगे ? देश के ज्यादातर लोगों की तरह मेरा भी मानना है कि देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं का आदर करते हुए कुछ प्रदेशों में नहीं, पूरे देश में एक साथ गोमांस के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। और हां, गोमांस का सेवन अगर अपराध है तो देशवासियों द्वारा विदेशियों को गोमांस परोसना भी अपराध है। आज भारत में हज़ारों वैध-अवैध बूचड़खानों में गाएं काटी जाती हैं और उन्हें विदेशों में निर्यात किया जाता है। जिस देश में गाय हज़ारों साल से बहुसंख्यक लोगों के लिए आस्था और भावना का सवाल रही है, उसे आज विश्व में गोमांस के सबसे बड़े निर्यातक का दर्ज़ा हासिल है। बूचड़खानों के मालिकों और गोमांस के निर्यातकों में मुसलमानों से ज्यादा बड़ी संख्या हिंदुओं की है। क्या इस बात पर किसी को शर्म भी आती है ? गाय अगर माता है तो उसका वैध या अवैध क़त्ल और आमदनी के लिए विदेशियों के साथ उसके मांस का सौदा अमानवीयता की पराकाष्ठा है। तो लोगों की धार्मिक आस्थाओं के सियासी इस्तेमाल और पाखंड पर विराम लगाईए ! हिम्मत है तो एक साथ पूरे देश के बूचड़खानों को बंद और गोमांस के सेवन और निर्यात को कानूनन अपराध घोषित करिए ! बूचड़खानों में काम कर रहे लाखों लोगों को अगर सरकार रोज़गार या रोज़गार के लिए सस्ते दर पर क़र्ज़ उपलब्ध करा सके यक़ीन मानिए, कोई मुसलमान इसका विरोध नहीं करेगा !

    ReplyDelete
  2. Abhay Dubey‏ @AbhayDubey_ 7h7 hours ago
    अगर नेता लोग रात में अपने तलवे पर जहर लगा के सोये,
    तो सुबह देश के 99% पत्रकार मरे पड़े मिलेंगे। : आप विधायक @NitinTyagiAAP

    ReplyDelete
  3. Dr. Anand Rai‏Verified account @anandrai177 24h24 hours ago
    गुलाबसिंह किरार( व्यापमं आरोपी )को BJP ने उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाया,और भाजपा बोलती है व्यापमं में हमारे लोग शामिल नहीं @digvijaya_28 pic.twitter.com/g230pquIEJ

    ReplyDelete
  4. Bahuguna Pant Uttara April 5 at 11:25pm ·
    वाह रे सरकार क्या न्याय है तेरा ! तेरे राज में फौजियों की पत्नियों को पति के मरने के बाद शराब बेचने के लिए प्रमिट खूब दिया जाता है ! कुछ धड़ल्ले से शराब का व्यापार करने के लिए आजाद हैं ! क्योंकि उनके पति नहीं हैं तो वो बेचारी हैं ! लेकिन मैं बेचारी नहीं हूँ ! इसलिए मेरे पति की मृर्त्यू के बाद भी मेरा तबादला मेरे उन बच्चों का भविष्य देखते हुए भी नहीं हो सकता है ! जिनका मेरे सिवाय अब दूसरा कोई सहारा नहीं है ! तेरे राज में पति के रहते हुए ! दूसरों के पति के साथ घर बसाने वाली औरतों की इज्जत है ! तेरे राज में पति के मरते ही बच्चों का बाप बदलने वाली औरतों की इज्जत है ! लेकिन तेरे राज में उस औरत की कोई इज्जत नहीं है ! जो अपने बलबूते पर पूरे परिवार का भरण पोषण करने के लिए संघर्ष करती है ! शराब का व्यापार करके घर के घर बर्बाद करने के बाद भी वो महान है ! जो समस्याओं से जूझ कर विपत्तियों को झेल रहा है ! वो बेमान है ! नीति नियम केवल उसके लिए हैं जिनका ध्येय प्राण जाए पर वचन न जाए वाला होता है !
    खैर - बकरी की माँ कब तक खैर मनाएगी ! कभी ना कभी तो गर्दन छूरी के नीचे आएगी !

    ReplyDelete
  5. Bahuguna Pant Uttara April 5 at 11:25pm ·
    वाह रे सरकार क्या न्याय है तेरा ! तेरे राज में फौजियों की पत्नियों को पति के मरने के बाद शराब बेचने के लिए प्रमिट खूब दिया जाता है ! कुछ धड़ल्ले से शराब का व्यापार करने के लिए आजाद हैं ! क्योंकि उनके पति नहीं हैं तो वो बेचारी हैं ! लेकिन मैं बेचारी नहीं हूँ ! इसलिए मेरे पति की मृर्त्यू के बाद भी मेरा तबादला मेरे उन बच्चों का भविष्य देखते हुए भी नहीं हो सकता है ! जिनका मेरे सिवाय अब दूसरा कोई सहारा नहीं है ! तेरे राज में पति के रहते हुए ! दूसरों के पति के साथ घर बसाने वाली औरतों की इज्जत है ! तेरे राज में पति के मरते ही बच्चों का बाप बदलने वाली औरतों की इज्जत है ! लेकिन तेरे राज में उस औरत की कोई इज्जत नहीं है ! जो अपने बलबूते पर पूरे परिवार का भरण पोषण करने के लिए संघर्ष करती है ! शराब का व्यापार करके घर के घर बर्बाद करने के बाद भी वो महान है ! जो समस्याओं से जूझ कर विपत्तियों को झेल रहा है ! वो बेमान है ! नीति नियम केवल उसके लिए हैं जिनका ध्येय प्राण जाए पर वचन न जाए वाला होता है !
    खैर - बकरी की माँ कब तक खैर मनाएगी ! कभी ना कभी तो गर्दन छूरी के नीचे आएगी !

    ReplyDelete
  6. Primetime with Ravish kumar 6apr17 फर्जी गौ रक्षक https://youtu.be/TwEjYenwN8I via @YouTube

    ReplyDelete
  7. Ravish Kumar Prime Time गाय के नाम पर अलवर की घटना क्‍या अंतिम होगी ? 6 April 2017
    Atul Explains
    https://youtu.be/ujwJweYgcJ4
    Published on Apr 6, 2017
    Credit :- NDTV India
    Prime Time , 6 April 2017
    Category
    People & Blogs
    License
    Standard YouTube License

    ReplyDelete