Monday 31 March 2014

मोदी जी आप ने जम्मू रैली में एक-४९ का ज़िक्र करते हुए ऐतराज़ जताया था कि 'आप' पार्टी की साईट पर भारत के नक़्शे से काश्मीर गायब और 'आप' पार्टी कश्मीर में जनमत संग्रह की बात करती है - जिसके कारण पाकिस्तान को भारत के विरुद्ध बोलने और ख़ुशी मनाने का मौका मिल जाता है ....
मोदी जी आप के दोनों ही आरोपों की परख देश ने कर ली है एवं आपकी पोल खुल चुकी है....
परन्तु अब दुःख का विषय यह है कि आपकी ही उपरोक्त बातों पर पाकिस्तान मीडिया बहुत चर्चा कर खूब चटखारे ले रहा है ! अतः आप से देश हित में अपेक्षा है कि आप ऐसी अनर्गल बातों से बचेंगे !
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
राहुल गांधी कहते है कि मोदी का गुब्बारा फूट जाएगा !!!
मोदी जी जवाब देते हैं कि राहुल का गुब्बारा तो उड़ा ही नहीं !!! आदि आदि ...
ये बड़े लोग बच्चों जैसी फूहड़ बातें करना कब बंद करेंगे ???Top of Form
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------
BREAKING NEWS: येदुरप्‍पा पर बात क्‍यों नहीं करते मोदी: दिग्विजय सिंह!
बीजेपी और कांग्रेसी में कोई फर्क नहीं - सभी मिले जुले रमे हुए हैं - और चुनाव के पहले मिली जुली कुश्ती प्रदर्शित करने में माहिर....
यदि बदलाव चाहिए तो 'आप' को आगे लाना ही होगा !
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
सोनिया गांधी ने कल कहा - सरकार चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है !
मैडम! .... सरकार चलाना बुड्ढों का शगल भी नहीं होना चाहिए ......
और विदित हो दिल्ली में आपकी शीला दीक्षित को हराना भी कोई बच्चों का खेल नहीं था ....
ये महान कार्य भी केजरीवाल ने ही किया था ....
और उसके बाद यह भी बता दिया कि सरकार कैसे चलाई जाती है और कैसे चलाना चाहिए ....
तभी तो आपने और आपके पप्पू ने भी माना था कि कांग्रेस को केजरीवाल से बहुत कुछ सीखना चाहिए....Top of Form


Sunday 30 March 2014

Just now Modi Ji avowed in Nanded Rally in specific terms & strong words that within 1 year after coming to power he shall see that all culprits including Ashok Chavan shall be booked after fast trial in Adarsh Scam.
After long gap I have heard such specific talks by Modi, and I would like to comment that it may be 'KEJRIWAL EFFECT'.
Nonetheless I would also ask that as the infamous ‘Adarsh Scam’ is not a fresh one why such vigor only just before elections and why not earlier? “Kahin yeh MILI JULI KUSHTI yaa CHUNAVI HATHKANDA to nahin???”.
Anyway I welcome the avowal by Modi Ji, and I congratulate him, and I expect and urge him to come forward with many more assertive and specific avowals - not the ‘Hawai’ one like - Ham yeh kar denge - Who kar denge etc. so as public could hold him accountable later.
We would also like him to immediately react to LATEST ‘Poonam Roy - Deputy Commissioner IT Bhopal 10 Lac Bribery Case’ in which it is alleged that Modi’s Pole Co-Convener, and BJP men at Bhopal are involved.

Friday 28 March 2014

यदि किसी एक व्यक्ति द्वारा अन्य एक व्यकि को भारतीय राजनीतिक पटल पर गालियां देने का रिकॉर्ड देखा जाएगा तो शायद साबिर अली के द्वारा मोदी जी को कई वर्षों से निरंतर निर्बाध बेलगाम पानी पी पी कर दी गयी गालियों का रिकॉर्ड ही सर्वोपरि होगा ....
और फिर भी साबिर अली बीजेपी में ले लिए गए ...
ये प्रत्यक्ष प्रमाण है कि मोदी जी कितने सहृदय, उदार एवं सब को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं ...... हैं न?
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Latest Opinion Polls airing now show Delhi results as 3 AAP; 3 BJP; 1 CONGRESS ……
Imagine - If Kejriwal was not there in the picture …. IT WOULD HAVE BEEN - BJP 7; REST 0 ……
AND THAT IS WHY MODI SUPPORTERS FEEL BAD……
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Mukhtar Abbas Naqvi has Tweeted - What is going on in BJP? - Bhatkal’s friend joins BJP? - In context of Sabir Ali (One time deadly abuser of Modi from JDU) entering BJP.
I would tell Naqvi what is going on in BJP - Its Kejriwal Phobia compelling Modi to leave no stone unturned ….
And regarding Bhatkal’s friend joins BJP - may be - IT IS MODI’S STRATEGY IN NATIONAL INTEREST TO COUNTER PAK AGENT AK-49 …….
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Breaking News coming in ….. Arvind Kejriwal attacked in Haryana…..
I am at loss to understand that after all what wrong or illegitimate or criminal or undemocratic or unruly has Kejriwal committed that he is called AK-49 Pak-Agent, he is thrown eggs & ink, and now he is physically attacked.
I think the only sin done by Kejriwal is that he has arisen HOPES / FEARS among people that he may WIN / INFLUENCE few many LS Seats denting Modi’s PM prospects shattering his +272 mission.
Shame on Offenders and those Dignitaries to fall so low………

Someone hit me hard on my neck little earlier. This kind of violent reaction is expected of them. It only shows their true character and desperation. Despite th... 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Breaking News coming in ….. Arvind Kejriwal attacked in Haryana…..
I am at loss to understand that after all what wrong or illegitimate or criminal or undemocratic or unruly has Kejriwal committed that he is called AK-49 Pak-Agent, he is thrown eggs & ink, and now he is physically attacked.
I think the only sin done by Kejriwal is that he has arisen HOPES / FEARS among people that he may WIN / INFLUENCE few many LS Seats denting Modi’s PM prospects shattering his +272 mission.
Shame on Offenders and those Dignitaries to fall so low………
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------

AK-49 - Pakistani Agent !!!
If for a while we consider hoax to be true then should’t we thank Pakistan for extending helping hand to India to improve upon and eradicate corruption ????

Thursday 27 March 2014

धन्य हो मोदी जी ! आपके खुलासे से रोंगटे खड़े हो गए !!
रोंगटे खड़े हो गए यह जानकार कि अभी हाल में ही एक पाकिस्तानी एजेंट दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो गया था ......... वो तो भला हो कांग्रेस और भाजपा के संयुक्त प्रयासों का कि केवल ४९ दिन में ही अपदस्थ कर दिया ....... वर्ना तो ........ ओह हो ???
मुझे लगता है कि समय आ गया है जब मनमोहनसिंह की सरकार, कांग्रेस पार्टी और भाजपा के सभी निखट्टू नेताओं, सीबीआई, आईबी, इंटेलिजेंस आदि के नकारा अधिकारियों को वाघा बॉर्डर से खदेड़ पाकिस्तानी आर्मी को सौंप देना चाहिए ......
और शायद यही विकल्प बेहतर होगा कि उसी तथाकथित पाकिस्तानी एजेंट को ही सैल्यूट मारकर उसे इस देश कि बागडोर सौंप देनी चाहिए !
अरविन्द केजरीवाल ज़िंदाबाद ! इंकलाब ज़िंदाबाद !!
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मोदी जी !
यक्ष प्रश्न है कि आपको कब और किसके द्वारा यह विदित हुआ कि AK-49 PAKISTANI AGENT है ?
लगता है जैसे ही केजरीवाल ने काशी से लड़ने का ऐलान किया आपके ज्ञान चक्षु खुल गए !!
या फिर ऐसा तो नहीं कि जैसे राहुल गांधी को एक इंटेलिजेंस के ऑफिसर के द्वारा मालूम हो गया था कि मुज्जफरनगर के मुसलमान IM के संपर्क में है - वैसे ही कुछ आपको भी ...... क्योंकि कांग्रेस और आपके डीएनए में ज्याद फर्क तो है नहीं .... है न ??
और इसलिए य़ाद है आपके प्रश्न पूछने पर भी राहुल गांधी चुप ही रहे थे !!! पर आप भी कहाँ जवाब देने वाले हो ??? आखिर आप राहुल गांधी से तो ज्यादा ही चतुर हो !!!
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मोदी जी !
५६" का सीना और - AK-47 से खतरा ?
AK-ANTONY इस देश के रक्षामंत्री हैं फिर उनसे इस देश को कैसा खतरा ??
AK-49 तो आपके अभिन्न मित्र हैं - आपके घर गुजरात से लेकर काशी तक आप का साथ नहीं छोड़ रहें है - फिर वो पाकिस्तानी एजेंट कैसे और कैसा खतरा ???
क्या आपको AK - HANGAL से भी कोई खतरा तो नहीं ????
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
कौन है यह केजरीवाल? क्या ये पाकिस्तानी एजेंट है ? या अमेरिकी एजेंट है ? या काँग्रेस का एजेंट ? या RSS एजेंट ?
मैं बताता हूँ कौन है केजरीवाल।
यह मेरी या तुम्हारी तरह ही आम इंसान है, बस अंतर यह है कि इस व्यक्ति में 'रीढ़ की हड्डी' मौजूद है। यह हमारी तरह सिस्टम को दोष देकर घर में नहीं बैठ गया, बल्कि सीधा खड़ा हो गया, तनकर, यह सोच कर, कि अगर सिस्टम खराब है तो सिस्टम बदल देना चाहिये। देश के लिये कुछ करना चाहिये।
यह, वह आदमी है, जिसके पास न वोट खरीदने के लिए ना भीड़ जुटाने के लिए पैसा है, फिर भी दम भरता है कि देश की राजनीति को बदल कर रख देगा। है किसी में दम जो इरादों को हिला दे?
मीडिया झूठा प्रचार करता है, कोई बात नहीं, और ज्यादा जोर से चिल्लाऊँगा, लेकिन चुप नहीं बैठूंगा, हार नहीं मानूँगा।
यह, वह आदमी है, जो आज के समय में भी, जबकि नैतिक मूल्यों और ईमानदारी की बात करने वाले को बेवकूफ समझा जाता है, उन्हीं मूल्यों में विश्वास करता है, और मूल्यों के दम पर ही क्रांति लाने की बात करता है।
यह, वह व्यक्ति है दोस्तों, जो हिन्दुस्तान की आखिरी उम्मीद है, अगर हमने आज इसे बेइमानों के हाथों हारने दिया, तो कभी कोई क्रांति नहीं हो सकेगी इस देश में।
मैनें तो सोच लिय़ा है, कि जहाँ तक मेरा बस चलेगा, इस क्रांति की मशाल को बुझने नहीं दूंगा । लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न है - आपने क्या सोचा है ???

Wednesday 26 March 2014

आप अंडे फेंके झंडे दिखाएँ - हम डंडे नहीं उठाएंगे !
आप भले ही इंक फेंके - हम तो इंकलाब लायेंगे !! 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Modi today in Jammu rally alleged Arvind Kejriwal (naming him AK-49) to be PAKISTANI AGENT and probably anti-national and what not?
I think all must agree that the allegation made and matter is extremely serious.
If Modi’s allegation is correct Kejriwal should be stopped and vice-versa if Modi’s allegation is false and politically motivated than Modi should be stopped becoming Prime Minister.
And one must apply mind, form opinion and reach conclusion - because the matter, as I said, is serious.
To me, Arvind Kejriwal is a true PATRIOT by any standards; and therefore I reject Modi’s allegation which I reckon to be made in mere desperation or in vengeance.
I therefore would rejuvenate my endeavor to stop Modi becoming P.M.
And of course I am continuing my support to Kejriwal.

Tuesday 25 March 2014

मोदी जीतेंगे तो दिल्ली में सरकारी तिजोरी की चौकीदारी करेंगे - यानि मुख्यमंत्री से त्यागपत्र और दिल्ली में फुल टाइम जॉब !
फिर गुजरात और ६ करोड़ गुजरातवासियों का क्या होगा - बिचारों को दिल्ली जनता की तरह नहीं कहना पड़ेगा - भगोड़ा मोदी गुजरात छोड़ भाग गया ??? 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ मूर्ख एक ही सांस में विरोधाभासी प्रलाप कर रहे है ....
केजरीवाल दिल्ली की सत्ता छोड़ भाग खड़े हुए - केजरीवाल सत्ता हथियाने के लिए सब नाटक कर रहें है ! 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
I wonder whether the enthusiasts shouting slogans against Kejriwal on his arrival at Varansai are favoring or in fact denting Modi?
And I also wonder that how a democratic Indian citizen can / should oppose Kejriwal mere entering and roaming in Varanasi with lucid avowal to know view of Varanasi residents regarding democratically fighting elections - that is all?
Is it FRUSTRATION or FEAR or GUNDAISM or SYCOPHANCY or simply PURCHASED MANPOWER PUT TO WORK or something else or may be FOOLISHNESS?
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जो लोग अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एक ही बात बार बार बोलते हैं (या बोल पाते हैं) कि वो “दिल्ली का मैदान छोड़ भागे - भगोड़े - आदि" उनकी सोच बुद्धि और तर्कशक्ति पर तरस आता है !
वस्तुस्तिथि यह है कि अरविन्द केजरीवाल नामी-गिरामी खिलाडियों के विरुद्ध दिल्ली के मैदान में उतरे थे - सबको धूल चटा मैच जीतकर मैदान से विजेता के रूप में बहार आये एवं जीत के बाद उन्माद में डूबने के बजाय निष्ठापूर्वक अगले मैच कि तैय्यारी में लग गए !
और अब वो एक नए मैच के लिए नए मैदान में उतर रहे हैं ! और इस बार नामी-गिरमियों के मैच से पहले ही पसीने छूट रहे हैं !
कृपया विदित हो कि मैच आत्मविश्वासी मेहनती बन्दे ही जीतते हैं - थर थर कांपने वाले और एन-केन-प्रकारेण मैच जीतने के प्रयास में cheating और दुष्प्रचार करने वाले नहीं !
और हाँ - कृपया गलतफहमी या खुशफहमी में ना रहें - अगले दिल्ली मैच में भी अरविन्द केजरीवाल मैदान में उतरेंगे क्योंकि वो मैदान छोड़ भागने वालों में से नहीं हैं ... कृपया धैर्यपूर्वक इंतज़ार करें ..

Monday 24 March 2014

Breaking News: - The Election Commission has stayed Central Govt. (UPA-II) to raise Gas Prices scheduled w.e.f. 01/04/14.
Importantly and notably the orders are in response to complaints filed by none other than AAP Party Shri Arvind Kejriwal.
It exposes that the BJP did not / could not play even the role of an effective upright OPPOSITION. It indicates the nexus between all BJP-Congress-Ambanis etc.
It shows that AAP has played its role of an effective opposition bringing due relief to people.
I therefore opine that BJP do not deserve to be Ruling Party, and by all means AAP seems to be better alternative.Top of Form

Sunday 23 March 2014

Santa Banta were at my place canvassing for BJP…. 
Santa asked - Modification ka sandhi vichhed kya hoga….
Maine kaha - Modi - Fenke - Nation….
Banta bola - kuchh jama nahin….
Maine kaha - Ab aapki jod tod ki rajneeti ke hisab se to sahi hai……
 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
और कस्सम से !!!!
मोदीमय अतिउत्साही भाजपाइयों एवं अन्य केजरीवाल विरोधियों द्वारा जब-तब एक अत्यंत औचित्यहीन मुद्दा बार-बार उछाला जाता रहा है …………
बताओ केजरीवाल दिल्ली छोड़कर क्यों भाग गया ?????????????
पहले मुझे ऐसे प्रश्न पर आश्चर्य होता था …
फिर मुझे गुस्सा आने लगा
फिर हंसी
फिर तरस
फिर उपकाई
और अब तो लगता है जब 2-3 माह बाद केजरीवाल पुनः दिल्ली के CM बनेंगे तो ….
मुझे अत्यंत ख़ुशी और संतोष होगा, और हाँ .....
बहुत मज़ा आएगा …….….. कस्सम से !!!!!!!!!

Saturday 22 March 2014

शीला दीक्षित केरला की राज्यपाल बना दी गयीं - भाजपा ने “शी..” तक नहीं कहा ….
और दोनों भाजपा और कांग्रेस अम्बानी अदानी का “अ..” और गैस का “गै.. ” बोलने से परहेज़ कर रहे हैं....
लगता तो यही है कि केजरीवाल सही कहते हैं - दोनों एक थाली के चट्टे - बट्टे हैं …….
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
भाजपाइयों और कांग्रेसिओं को मेरी मुफ्त सलाह .............
अपनी पार्टी और अपने नेताओं की तारीफ़ करने, जनता और देश की भलाई की बातें करने, और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने से पहले ..........
कृपया चेक करलें - आपको टिकट मिल रहा है? आपको पार्टी में यथायोग्य पद एवं सम्मान आदि एवं उचित फायदा मिल रहा है ??
यदि नहीं तो आप 'AAP' पार्टी को छोड़ किसी अन्य पार्टी में चले जाएँ या निर्दलीय लड़ने की तैय्यारी करें या अपनी ही पार्टी में बने रहें और सत्ता पलटने के उचित समय आने का इंतज़ार करें - परन्तु फालतू चिल्लपौं न मचाएं ...............
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेरा यक्ष प्रश्न .....
जसवंतसिंघ ने कहा - अब लड़ाई असली - नकली बीजेपी में है ; बीजेपी पर अतिक्रमण हो गया है …….
सर, आपको मात्र टिकट नहीं मिलने पर इतना गुस्सा ? छि छि -
देश की गरीब जनता को आज़ादी के बाद ६० वर्षों में कुछ नहीं मिला - पर जनता तब भी सहती रही और आपको चुनावों में जिताती रही - पर आपको तब गुस्सा क्यों नहीं आया ??
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
सभी गणमान्य नेताओं का सबसे घिसा-पिटा डायलाग होता है - “जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है”.
इसी परिप्रेक्ष में मैं मोदीमय भाजपा से पूछना चाहता हूँ कि यदि दो में से एक भी सीट पर वाराणसी या वड़ोदरा की जनता मोदी जी को अपना आशीर्वाद नहीं देती है तो भी क्या उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जायेगा? एवं जनता की अदालत में इस बात का खुलासा चुनाव पूर्व ही कर साफगोई का परिचय दिया जायेगा / दिया जाना चाहिये?? 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
As per study by RTE Forum - Only 1% schools in Amethi comply with the Right to Education Act (RTE), lowest in the state of U.P. ??? And for your information - RTE indicators used in the study included drinking water supply, ramp, boundary wall, playground, library, girls and boys toilet, teacher-classroom ratio, student-classroom ratio and people-teacher ratio.
And Learned Modimay opposition is busy in TEACHING LESSON to Schoolboy Arvind Kejriwal who has allegedly been responsible for all such shortcomings !!!
पढ़ने लिखने वालों से अपेक्षा है कि कुछ समझें भी ......

Congress vice-president Rahul Gandhi may be promising employment to youth, but education...
TIMESOFINDIA.INDIATIMES.COM

Friday 21 March 2014

एक यक्ष प्रश्न ............
क्या यह भृष्टाचार कुछ ले दे के ख़त्म नहीं हो सकता ?
मेरा उत्तर .........
शायद कुछ दे कर खत्म करने कि ईमानदार कोशिश जरूर की जा सकती है I
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक उत्साही बालक ने मुझसे कहा कि - मोदी जी के पास अभी मणिनगर की सीट है - और अभी वो ५ और सीट से चुनाव लड़ रहे है - बनारस , वाराणसी , काशी , बड़ोदा , और वड़ोदरा - और क्योंकि उनकी तो लहर चल रही है वो सभी सीट जीत जायेंगे और इस प्रकार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे ....
मैंने बालक को समझाया कि नहीं मोदी जी केवल १ वड़ोदरा सीट से जीतेंगे और ६ माह के अंदर उस सीट से भी इस्तीफ़ा दे गुजरात की सेवा करते रहेंगे - बालक मायूस हो गया ..... इसलिए मुझे भी थोडा बुरा लगा !!! 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
इसमें अद्भुत क्या है ? 
हर चुनाव में रूलिंग पार्टी द्वारा विपक्ष को और विपक्ष द्वारा रूलिंग पार्टी को ही हराने का प्रयास होता है !
कायनात का तो पता नहीं पर हाँ मेरे हिसाब से तो केवल कुछ क्रन्तिकारी ही लगे हैं इस शख्स को हराने में - अब आप इस क्रन्तिकारी को कायनात मानो या क़यामत मानो आपकी मर्ज़ी!
और हाँ यह शख्स किस मिटटी का बना है सचमुच नहीं मालुम - पर हाँ हमारा क्रन्तिकारी तो इस देश कि खालिस मिटटी से ही बना है .......
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Salman Khurshid Said - “Modi’s claim of a clean chit in 2002 riots is like a nursery child claiming to have Phd.”
I say - Salman Khurshid has not grown up. He is still in Nursery - and moreover his “PAPPU” BOSS has just cleared Primary School; His High-command could pass only her high school; and though his Prime Minister is Phd yet he never performed better than a Nursery Kid…….

Thursday 20 March 2014

केजरीवाल का विरोध करने वालों से मेरी व्यक्तिगत विनम्र अपील -
कृपया इतना भर सोचें कि क्या केजरीवाल ने अपने फायदे या आपके नुकसान के इरादे से कुछ भी किया है? और यदि हाँ तो क्या मोदी जी या राहुल जी या अन्य ने वैसा कभी कुछ नहीं किया ???
मेरा मानना है कि मोदी-राहुल जैसे नेता पहले भी थे और आगे भी मिल जायेंगे - पर केजरीवाल जैसे बुद्धिमान पढ़े- लिखे निर्भीक जांबाज़ ईमानदार मेहनती निःस्वार्थी और नेक इरादे से कुछ कर गुजरने के जस्बे वाली अराजकता से परिपूर्ण क्रान्तिकारी शायद मुश्किल से ही मिलेंगे ........
इसलिए मेरी आप से अपेक्षा है कि इस क्रान्तिकारी को उचित यथायोग्य सहयोग दें तो बेहतर - पर केवल किसी अन्य को समर्थन देने के आशय से ऐसे व्यक्तित्व की बेलगाम निंदा न करें ...
धन्यवाद ........

Wednesday 19 March 2014

FOR ATTENTION OF MEDIA !!!!
PLEASE TELL - WHY THIS ISSUE WAS BLOWN UP IN MEDIA? WHAT YOU DID AS FOLLOW UP OF THIS SCANDALOUS EPISODE? DID YOU NOT COVER IT UP? WILL YOU TELL WHAT WAS IT ALL ABOUT? WHY SINGHAVI WENT OFF PUBLIC LIFE FOR A WHILE? HOW COME HE HAS TACTFULLY TAKEN SILENT ENTRY AGAIN?
PLEASE WILL YOU FORGET ‘ARVIND KEJRIWAL’ FOR A WHILE AND DELIBERATE UPON THIS ISSUE???????
Top of Form

----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जब गुजरात से आडवाणी जी को अपनी सीट सुरक्षित नहीं लग रही है तो मोदी लहर कैसी?
कहीं लहर शिवराज की तो नहीं थी जो आडवाणी अहमदाबाद से भोपाल आ रहे हैं?
कहीं ये सब मोदी की तानाशाही तो नहीं थी जो अमित शाह गांधी नगर लाये जा रहे हैं?

Tuesday 18 March 2014

मेरी भविष्यवाणी - काशी की शंका से ग्रसित मोदी जी अहमदाबाद से चुनाव लड़ने कि घोषणा करेंगे - फिर केजरीवाल भी अहमदाबाद से लड़ने कि घोषणा कर देंगे - फिर मोदी जी चिकमगलूर से भी चुनाव लड़ने कि घोषणा करेंगे - फिर केजरीवाल कहेंगे - अबे हट - जा पप्पू तुझे अभयदान दिया !!! 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
हर-हर मोदी कहते - कहते, तानाशाही मत लाना 
हर-हर जन-गण कहते कहते, लोकतंत्र अपनाना 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
HARDLY ANY DIFFERENCE BETWEEN RAHUL & ARNAB GOSWAMY!!!
When Rahul was asked such questions the answers were irrelevant - RTI, Women empowerment etc. And now when Arnab has been asked about CORRUPTED MEDIA he is also going irrelevant (RATHER ABSURD) by saying - Bio data of Ashutosh, Khap & evils of Khap, AK Government Bunglows, AAP not sending representatives to Times Now, Exposé of scandals etc. etc.
I am sure it is nothing but ‘KEJRIWAL FOBIA’….. GOING VIRAL WITH MODI CAMP. 


Arnab settles scores with Ashutosh. #likeaboss

Monday 17 March 2014

क्या कहा मोदी जी .... बदला नहीं लोगे ???

विगत सालों में देश में बहुत भ्रष्टाचार हुआ ....
मुझे गुस्सा आया और लगा की सभी भ्रष्टाचारियों से चुन-चुन कर बदला लेना चाहिए ....
मोदी जी को सुना और लगा की ये आदमी कुछ अलग हट कर है, और आशा जगी कि ये आदमी ईमानदार है और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएगा ....
पर समय बीता .... और मोदी जी भी बदले ....
भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाना तो दूर भ्रष्टाचारियों को पार्टी में ही ले आये और मोदी जी भी सामान्य राजनेता जैसा बर्ताव करते नज़र आये - जैसे कि वही घिसे पिटे जुमले - "कोई तेरी पार्टी में है तो भ्रष्ट - मेरी पार्टी में है तो ईमानदार" - "हम करें तो सही - तुम करो तो गलत" - "हमने गलत किया तो क्या - तुम अपने गिरेबान में झाँक कर देखो" - "जिनके घर शीशे के होते हैं वो पत्थर नहीं फेंकते" - "तुम मुझ से पूछते हो .. पहले यह तो बताओ" - "मुझे किसी के सर्टिफिकेट कि जरूरत नहीं" - "मैं ये कर दूंगा वो कर दूंगा" ... आदि !!!
और अब हद तो तब हो गयी जब मोदी जी ने हाथ टेक दिए और सार्वजानिक रूप से घोषणा कर दी की बदले की भावना से किसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी ....
मन में प्रश्न उठा कि मोदी जी हमारे सैनिकों के सर काटने वाली घटना पर क्या ओजस्विता के साथ बोलते थे - पर क्या अब पाकिस्तान से बदला भी नहीं लेंगे ?
और प्रश्न उठता है की UPA के भ्रष्टाचार को बड़े दुःख और आक्रोश उपहास के साथ लच्छेदार भाषा का प्रयोग कर जनता के सामने परोसते थे - पर क्या अब सब कुछ भुला देंगे और किसी से कोई बदला नहीं लेंगे ??
नहीं मोदी जी नहीं - लगता है दाल में जरूर कोई काला है -
मोदी जी आप सबके ऊपर तो आरोप लगाते रहे, सबका उपहास करते रहे, सबको ललकारते रहे - पर जब अम्बानी - अडानी - गैस की कीमतों - जमीनों का मुफ्त आवंटन - बड़ी हस्तियों को न बराबर ब्याज पर करोडो रुपये के लोन - गुजरात में विकास सम्बंधित दावों पर प्रतिप्रश्न - आपकी स्वयं के विवाह - आदि आदि के संबंधित बातें और प्रश्न और आरोप सामने आये तो मैं देख रहा हूँ की आप असहज हो गए हैं - आप खीज रहें हैं - आप भाग रहें हैं - आप विचलित हो रहे हैं - आप मीडिया को सेट करने का अनुचित प्रयास कर रहें हैं - .... ऐसा क्यूँ ???
यकीनन इसलिए कि आप तनिक भी अलग हट कर नहीं हैं ....
और आप हमारी बदला लेने कि प्रबल इच्छा को भी पूर्ण नहीं करेंगे, और सारे भ्रष्टाचारी स्वछन्द विचरण और कारोबार जारी रखेंगे ....

तो फिर आप ही क्यूँ कोई और क्यूँ नहीं ??? जनता भी / ही बदला क्यूँ ना ले ???

Tuesday 11 March 2014

In the leaked & made controversial video of AAJ TAK, after the interview was over, Kejriwal is seen telling the reporter to highlight certain aspects of the TV discussion. - "Please play it up more," he tells the TV anchor referring to his opinion on the Indian corporate during the interview.
I am at loss to understand as to what is wrong or what went wrong or what happened unethical or immoral? It looks like that the poor opponents of Kejriwal finding nothing concrete against him are trying to make something desperately out of nothing.
I would like to call upon all such hopelessly enthusiast opponents to introspect as to who amongst them do not do such act and ask favor from so many people on daily basis?
Nevertheless, the recording at first place and then Leakage and going public of Post Interview Talks between Prasun and Kejriwal is really unfortunate and big question mark against PROFESSIONAL CREDIBILITY of AAJ TAK.Top of Form

Wednesday 5 March 2014

आडवाणी उस फूफा की तरह नाराज़ है जिसे बारात में कार की जगह बस में बिठा दिया गया था ... एवं अब जब बारात द्वार पर पहुँच गयी है, तब न तो उनकी मिलनी करायी जा रही है एवं और तो और उनका नेग भी किसी दूसरे को देने कि बात कही जा रही है !!! 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मोदी जी उस 56 इंच चौडी छाती का क्या फायदा . . .???
जब अंबानी के खिलाफ बोलने में फेफड़े हाँफनें लगते हों !!!