Monday, 30 June 2014

Rakhi Sawant Maharashtra C.M !!!!!
Please don’t laugh …. It is possible …. Because when Rabri had become Bihar CM, Modi is PM, and Amit shah is to be party President, maybe he becomes India’s President too …. Then how can you laugh at Rakhi Sawant ?
I can only wish Maharashtra Good Luck !!!!!

Sunday, 29 June 2014

अति व्यापक व्यापम घोटाले पर संघ के सुरेश सोनी ने अभी-अभी कहा है कि - "मीडिया ट्रायल न किया जाय" !
क्यों भाई - जब केजरीवाल सोमनाथ भारती राहुल वाड्रा बंसल आदि का मीडिया ट्रायल हुआ था तब बेशर्मी के साथ उछल क्यों रहे थे ? चिल्लपों क्यों मचाये थे ? ....
अब अपने ऊपर आई है तो बकवास क्यों ?
कहाँ घुसे हो भाजपाइयों .... सामने आकर कुछ कहते क्यों नहीं ? अरे रवीश कुमार ने नलिन कोहली को NDTV प्राइम टाइम पर क्या निपटाया - मीडिया से घबराये छिप क्यों रहे हो ? क्या रजत शर्मा दीपक चौरसिया अब उपलब्ध नहीं है ? क्या अम्बानी ने हाथ खींच लिए हैं ?
महानुभाव अभी तो शुरुआत है .... अभी तो केवल 32 दिन ही हुए हैं .... ५६" वालों तुम अभी से ऐसे मैदान छोड़ भाग खड़े होगे तो आगे क्या करोगे ?
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
व्यापम घोटाला इतना व्यापक निकला - इतना व्यापक निकला - इतना व्यापक निकला कि ....
नमोभक्तगण शिवभक्तगण संघी एवं भाजपाई सभी की बोलती बंद ....
अरे महानुभाव कुछ तो शर्म करो ....
कम से कम जो इस घोटाले के शिकार हुए हैं उनके प्रति कुछ संवेदना के दो शब्द ही व्यक्त कर दो ....
और ज़रा याद करो वो गालियां जो UPA सरकार को आपने मुफ्त में और इफरात में दी थीं - तो अब कम से कम अपने प्रिय नेता की भी एक हल्की फुल्की निंदा तो कर दो .... (गालियां तो जनता दे ही देगी !)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उन्मादी नमोभक्तगण लगातार आलाप रहे हैं .... झिंगालाला - झिंगालाला !!
क्षुब्ध गरीब रह रह कर विलाप कर रहे हैं .... मार डाला - मार डाला - मार डाला !!!

Saturday, 28 June 2014

मोदी जी हमें बक्श दो !
हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए .... आप तो गरीब के बुरे दिन ख़त्म कर दो !!
हमें चौकीदार नहीं चाहिए .... आप तो तिजोरी भरो और ईमानदार चौकीदार नियत कर दो !!
हमें आपकी ईमानदारी का प्रमाण नहीं चाहिए .... आप तो भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर करवा दो !!
हमें आपके ओजस्वी डायलाग नहीं चाहिए .... आप तो नक्सल - चीन - पाक के मुद्दे सुलझा दो !!
हमें आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं चाहिए .... आप तो बलात्कार के आरोपी को मंत्रिमंडल से निकाल दो !!
आप भले ही मनमोहनसिंघ जैसे मौन रहो .... पर महंगाई बढ़ने से रोक दो !!
आप भले ही प्रधानमंत्री बने रहो .... पर अमित शाह को पार्टी अध्यक्ष बना पूरी पार्टी पर कब्ज़ा तो न कर लो !!!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ये 'हनीमून पीरियड' की बात मोदी जी के मुहं से कुछ जंचती नहीं है !!!!
ये तो ऐसे ही हुआ जैसे रामदेव बाबा सेक्स के बारे में व्याख्यान देने लगे ....
या गोविंदाचार्य सुखी वैवाहिक जीवन के सूत्र बताने लगे ....
या मनमोहनसिंघ पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लेक्चर देने लगे ....
या राहुल वंशवाद को ख़त्म करने की गुहार लगाने लगे ....
या रजत शर्मा मीडिया में शुचिता पर बखान करने लगे ....
या कलमाड़ी खेल के स्तर को उठाने के उपाय बताने लगे ....
या गडकरी 'स्लिम & ऑनेस्ट' होने के फॉर्मूले बताने लगे ....
वैसे ये सब जानकार लोग तो हैं .... पर फिर भी .... न मालूम क्यों ? बात जंचती तो नहीं है !!!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जो दम AK-49 में दिखा था वो NM-30+ में कहाँ ?
नाम से ही लगता है ना - मशीनगन के आगे तमंचा .....
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
याद तो होगा ही कि जब राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया था तो बहुत बवाल मचा था !!!!
पर अब अमित शाह भाजपा अध्यक्ष !!!! और नमोअन्ध्भक्तगण गदगद या गुमसुम ? ज़्यादा पता नहीं चल रहा - आजकल ये लोग पता नहीं कहाँ व्यस्त हो गए ?
और हाँ स्मृति ईरानी शिक्षा मंत्री बनी थी - और अब श्रीनि भी तो ICC के चेयरमैन बन गए हैं - उस पर भी कहाँ कोई प्रतिक्रिया आई ?
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
व्यापम घोटाले में शिवराजसिंघ चौहान ने भी तो शायद इसी फॉर्मूले के तहत मानहानि का केस दर्ज किया है .... अब उनके पास हर प्रश्न का एक उत्तर ज़रूर है - "प्रकरण न्यायलय के अधीन है इसलिए अभी मेरा इसमें कुछ भी कहना उचित नहीं होगा" .... नमो: शिवाय:

Friday, 27 June 2014

गोपाल सुब्रमण्यम जी ने सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से इंकार कर दिया ....
कोई बात नहीं - क्या फर्क पड़ता है ?
इस देश के द्वितीय सबसे काबिल व्यक्ति श्रीमान मान्यवर माननीय श्री अमित जी शाह साहब जी को जज भी बना ही दो !! इससे आगे उनको देश के प्रथम लोकपाल बनने के पूर्व अच्छा अनुभव भी प्राप्त हो जाएगा !!!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मोदी जी ने पहले से ही अपना आशय स्पष्ट कर दिया था - यदि कोई परफॉर्म नहीं करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी ....
मुझे लगता है की अब दिल्ली पुलिस की खैर नहीं - सज़ा के रूप में अब दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन कर दिया जायेगा जबकि दिल्ली में केजरीवाल का मुख्यमंत्री बनना तय है ....
अरे इतनी सख्त सज़ा ?? जी हाँ आखिर कृत्य भी तो इतना संगीन है - आखिर राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद के बंगले से चोरी हो गए २ कटहल आज तक मिल नहीं पाये हैं .... जिसके कारण कटहल के भाव आसमान छू चुके हैं और देश की सिक्योरिटी पर भी एक गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है !!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आदरणीय मोदी जी ! आपकी कड़वी दवाई गले तो उतारनी पड़ेगी क्योंकि मजबूरी है - पर कड़वी दवाई में ज़हर तो नहीं चाहिए .... न ही बदतर साइड इफेक्ट्स ....
मोदी जी आपने उदघोषित कर ही दिया है की आप के पास कोई ऐसा इंजेक्शन भी नहीं जो बीमारी त्वरित ठीक कर दे ....
मोदी जी आप के पास होमियोपैथी बायोकैमिक आयुर्वेदिक गोलियों का स्टॉक भी नहीं है जो सामान्यतः कड़वी नहीं होती हैं ....
मोदी जी आपके पास डॉक्टरी की कोई डिग्री भी नहीं है ....
फिर ये कड़वी दवाइयाँ खिलाने पर क्यूँ तुले हो .... बच्चों की जान लोगे क्या?
यदि कड़वी दवाइयों को खपाना ही है तो साथी सांसदों को, भाजपाइयों को, एवं अन्य नेताओं को खिलाओ ना - खुद भी खाओ ना - गडकरी जी को थोक में खिलाओ ना ....
पर कम से कम जनता को तो बक्श दो आदरणीय !!!!!!!!

Thursday, 26 June 2014

ब्रेकिंग न्यूज़ !
अंततः मोदी जी बोले !! रेल हादसे पर वही कुछ बोले जो मनमोहनसिंघ बोलते थे !!!
आखिर मोदी जी ने मनमोहनसिंघ की बराबरी कर ली !!!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ अकल के अंधे कह रहे हैं की कीमतें बढ़ाने से बाद में स्थिति पर काबू पाया जा सकेगा ....
अति विशिष्ठ नमोअन्ध्भक्तों के अलावा कोई इस कुतर्क को सही मानता हो तो बताना .... मैं पागलों पर शोध करने की सोच रहा हूँ ....
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सरजी ! इसके आगे की मुफ्त सलाह .....
सबसे पहले एक ट्रस्ट बना लीजियेगा ....
फिर हार फूल प्रशाद की फ्रेंचाइज़ी दीजियेगा ....
फिर एक प्राइमरी हॉस्पिटल जरूर खोलियेगा, इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है ....
फिर एक स्कूल .... फिर कॉलेज .... फिर यूनिवर्सिटी का धंधा ज़रूर से कर लीजियेगा .... यह टेस्टेड फार्मूला है ....
और यह सब करने के बाद तो .... मैं क्या बताऊं .... भगवन भी सलाह मशविरा करने आपके पास ही तो आएंगे ....

दोस्तों अगर आप निर्मल बाबा जैसा बनना चाहते हैं उनकी तरह खुद को पुजवाना चाहते हैं और जिंदगी की ऐश लेना चाहते हैं तो आज आपको फंडा समझाता हूँ की आप कैसे निर्मल बाबा जैसा बन सकते हैं....सबसे पहले कहीं एक ऑफिस खोलिए जिसके बाहर बोर्ड लगा हो फलाने बाबा फलानि जगह वाले सिद्ध पुरुष ..उसके बाद अगर आपको जल्दी कामयाबी पानी है तो दो चार पेड लोग रख लीजिये जो दुखी लोगों को बहला फुसला कर आपके पास ला सके..अब जितने भी लोग आपके सामने अपनी फ़रियाद लेकर आएं उनसे कोई भी आसान सा काम करने को कहें जैसे निरमल बाबा कहते हैं...अब मान लीजिये आपके पास सौ लोग आते है और उनमे से सिर्फ दस लोगों की समस्या हल हो जाती है तो जाहिर है बाकी के 90 लोग आपके पास दुबारा नहीं आएंगे मगर चिंता मत कीजिये जिन दस लोग की समस्या तुक्के में हल हो गयी है वो आपका खुद प्रचार करेंगे और बहुत से दुखियो को आपके बारे में बताएँगे और बिना मांगे आपकी गारंटी भी लेंगे ..अब फिर जितने लोग आएंगे जाहिर है उनमे से कुछ के काम तो जरूर बनेंगे क्योंकि आपके पास आने के आलावा भी वो लोग कुछ तो एफर्ट करते ही हैं..फिर वो लोग आपका मुफ्त में प्रचार प्रसार करंगे और जल्दी ही आप देखेंगे की आपके लाखों भक्त बन चुके हैं और हाँ आप पर कोई ऊँगली भी नहीं उठा पायेगा क्योंकि जहां धरम और श्रद्धा की बात आ जाती है वहां क़ानून भी बेबस हो जाता है ..कसम से में तो सीरियस ली ऐसा ही कुछ करने की सोच रहा हूँ ...तो बोलो लकी मोमोज चाउमिन वाले बाबा की .....जय

Tuesday, 24 June 2014

"चड्डी पहन के फूल खिला है" !!!!!!!!!!!!!
मोदी सरकार और कांग्रेस के प्रारंभिक क्रियाकलापों और "चोर चोर मौसेरे भाई" की तर्ज़ पर बेशर्मी देख मुझे यकीनन लगता है भाजपा और कांग्रेस का विलय शीघ्र हो जाएगा ....
पार्टी का नाम होगा - भारतीय जनता कांग्रेस !
पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा - हाथ में कमल !!
सरकार में एक प्रधानमंत्री और एक उपप्रधानमंत्री होगा जो बारी बारी से पप्पू और जुगाड़ू होंगे !!!
एवं हर पार्टी सदस्य चड्डी टोपी पहन तिरंगा गमछा डाल एक हाथ छाती पर आडा रख और दूसरे में कमल पकड़ पार्टी का गीत गाएंगे ....
जंगल जंगल बात चली है पता चला है .... चड्डी पहन के फूल खिला है फूल खिला है !!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नमोभक्तगणो कृपया नीचे दिए समाचार की तरफ गौर फरमायें एवं बताएं कि ....
जो व्यक्ति एक छोटे से प्रदेश की चौकीदारी नहीं कर सका वो पूरे देश की चौकीदारी कैसे करेगा ???

"नरेंद्र मोदी को अंधेरे में रख दो मंत्रियों ने किया 400 करोड़ का घपला
जागरण संवाददाता, अहमदाबाद : गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अंधेरे में रखकर सरकार के दो मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी और दिलीप संघाणी ने ठेकेदारों के साथ मिलकर चार सौ करोड़ रुपये की घपलेबाजी को अंजाम दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर रहे अपराध निरोधक शाखा(एसीबी) ने अपने आरोप पत्र में यह बात कही है। गांधीनगर की स्थानीय अदालत में पेश 350 पेज के आरोप पत्र में एसीबी ने कहा है कि तत्कालीन मत्स्योद्योग मंत्री मंत्री दिलीप संघाणी तथा राज्यमंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को जानकारी दिए बिना प्रदेश के जलाशयों से मछली पकड़ने का ठेका दे दिया था। गुजरात सरकार की वर्ष 2004 की नीति के मुताबिक, बिना निविदा के ठेका नहीं दिया जा सकता था। इसके बावजूद दोनों मंत्रियों ने अपने मिलने वाले ठेकेदारों को पहले 30 जुलाई 2008 को 38 जलाशयों से और 30 जून 2009 को 12 जलाशयों से मछली पकड़ने का ठेका काफी कम कीमत पर जारी कर दिया। याचिकाकर्ता का आरोप है कि इसमें 400 सौ करोड़ रुपये का घपला हुआ है। एसीबी ने इस मामले में मंत्रियों के बयान दर्ज किए।"

Monday, 23 June 2014

देखते ही देखते मात्र १५-२० दिनों में ही बुद्धिजीवी भक्तगण पटल पर से ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सर से सींग !!!
मैंने कारन जानना चाहा तो पता लगा सभी को पता चल चुका है कि गधे के सींग नहीं उगाये जा सकते !!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Gadkari filed defamation suit against Kejriwal ….
Shivraj singh Chouhan today declared to file defamation suit against congmen K.K. Mishra ….
Modi never thought of filing similar suit !!!
Now will RIL file similar suit against Prashant Bhushan ?
I think NO.
Because Modi & Ambanis are wiser than Gadkari & Chouhan. They are not FOOLS.
http://www.aamaadmiparty.org/cag-exposes-the-reliance-scam
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नमोभक्तगणों के प्रति मेरी संवेदनाएं ....
वो तो केवल एक है जो पलट गया !
अब ऐसे अनेक हैं जिन्हे सांप सूंघ गया !!


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कुछ परिवर्तन तो हुआ है ....
पहले महसूस होता था की महंगाई बढ़ रही है ....
अब लग रहा है कि महंगाई बढ़ाई जा रही है ....

Saturday, 21 June 2014

राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद के बंगले से २ कटहल चोरी हो गए - दिल्ली पुलिस पूरे शबाब पर त्वरित तत्पर मुस्तैद हैरान परेशान हलाकान !!
मुझे डर है भविष्य में यदि बड़ा कद्दू खरबूजा तरबूजा या बड़ी लौकी चोरी होने की पुनरावृत्ति हो जाती है तो न केवल फल सब्जियों के भाव आसमान छू जायेंगे बल्कि देश की सिक्योरिटी पर भी एक गंभीर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा !!
इसलिए मेरा मोदी भक्तों से निवेदन है कि दिल्ली पुलिस की पूरी मदद करें एवं देश को इस घोर विपदा से बचा लें 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपको याद होगा केजरीवाल रेल से ही तो दिल्ली से वाराणसी गए थे !!
बस इसलिए ही तो रेल विभाग का सत्यानाश हो गया - और बेचारे मोदी जी को रेल भाड़ा बढ़ाना पड़ा !!!! है न मोदी भक्तों ????
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अबकी बार मोदी सरकार !
देश का होगा बंठाधार !!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अच्छे दिन आएंगे या नहीं ?
रेल किराया परवारे ही बढ़ाने के बाद अब मुझे यह प्रश्न ही बेमानी लगता है ....
अब तो मेरा प्रश्न है की क्या मोदी ५ साल के पहले जाएंगे या नहीं ??
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अमीर के 'अच्छे दिन' v/s गरीब के 'बुरे दिन' !!!!
'अच्छे दिन' - 'अच्छे दिन' - और केवल 'अच्छे दिन' के बारे में कई कल्पित प्रायोजित भ्रमित त्वरित शंकित झल्लाई गुस्साई लजाई खिसियाई आवाज़े गूँज रहीं हैं - जैसे .....
'अच्छे दिन' आने वाले हैं .... मोदी जीत गए और 'अच्छे दिन' आ गए .... नहीं! समझो की 'अच्छे दिन' आ ही गए .... नहीं! अब 'अच्छे दिन' तो आ ही गए ना .... अरे नहीं यार! अब 'अच्छे दिन' आने ही वाले हैं पर थोड़ा सबर तो रखो .... बस १-२ महीने में ही 'अच्छे दिन' आ जाएंगे .... अरे नहीं १-२ महीने का समय तो कुछ भी नहीं १-२ साल का इंतज़ार करें 'अच्छे दिन' निश्चित ही आएंगे .... अरे कैसी बात करते हो भाई - जनता ने ५ साल का समय दिया है तो अब ५ साल देखो - 'अच्छे दिन' तो आकर ही रहेंगे ....
पर मैंने जब एक गरीब से पूछा की भाई आपका 'अच्छे दिन' के बारे में क्या विचार है तो उत्तर था ....
मेरे 'बुरे दिन' गए नहीं इसलिए अच्छे दिन का पता नहीं !!!!
अस्तु मेरा सबसे विनम्र निवेदन है की 'अच्छे दिन' के बजाय पहले गरीब के 'बुरे दिन' के बारे में बात हो जाए तो ही हम बेशर्मी के आवरण से बाहर होंगे ....
अन्यथा बेशर्म मक्कार अमीर हमेशा की तरह यह अफवाह फैलाते रहेंगे कि - गरीब अपनी टूटी फूटी कुटिया में ज्यादा सुखी है - अच्छे दिन आ चुके हैं !!!!

Friday, 20 June 2014

मोदी जी के शुरूआती क्रियाकलापों को देखने के बाद मेरे दिमाग में गंदे टाइप के विचार क्यूँ आ रहे हैं ?
मुझे मनमोहनसिंघ बहुत याद आ रहे हैं - कल तो हद्द हो गयी जब अकस्मात् मुझे लगने लगा कि - वाह मनमोहनसिंघ भी क्या नेता थे जिन्होंने १० साल तक बिना अपने सीने का साइज बताये बड़ी ही शालीनता और विनम्रता के साथ विपरीत परिस्थितियों में भी इस देश को चुपचाप चलाया .............. और मुझे लगने लगा है कि मनमोहनसिंघ का नाम भारतीय इतिहास के पन्नो में राहुल बाबा के साथ स्वर्णाक्षरों में लिखा ही जायेगा !!!

Thursday, 19 June 2014

It is true that you cannot make fool all the people all the time ….
But why this lesson selectively and impulsively targeted at ‘AAP’ & Arvind Kejriwal and why this fact needs not to be better understood by Bhajpai and Congressi and the persons originating / forwarding this post???
Anyway, at least I feel relaxed not to live in fool’s paradise.

Monday, 16 June 2014

Scam in making?
No …. I think it is scam only planned / intended.
But it shall never materialize with AK-49 pointed at Gadbadkari’s temple …. And even Modi Supporters now becoming vigilant …. And the Officials & Bureaucrats bit scared of Corruption!!!
Thanks to Arvind Kejriwal ….

Sunday, 15 June 2014

मोदी जी ने GCA से इस्तीफा दे दिया - शायद कथित शर्मीली नैतिकता के नाते !!!
अन्यथा क्रिकेट के लिए तो ये अपूरणीय क्षति निरूपित की जाएगी ???
एवं तदोपरांत अमित शाह निर्विरोध GCA के अध्यक्ष चुन लिए गए - और मैं मजबूर हूँ कुछ सोचने और टिप्पड़ी करने के लिए ....
क्या ये किसी सक्षम की बपौती नहीं है ?
क्या ये कब्ज़ा प्रवृत्ति नहीं है ?
क्या ये सक्षमता का दुरपयोग नहीं है ?
क्या ये स्वार्थ हेतु कुकृत्य नहीं हैं ?
क्या इससे क्रिकेट का भला होगा या अमित शाह / मोदी का ?
क्या ये देश में खेल की दुर्दशा का कारन नहीं है ?
क्या भाई लोगों को अमित शाह से अच्छा कोई अन्य उपयुक्त व्यक्ति इस पद के लिया नहीं मिला या दिखा या देखा गया ?
क्या कलमाड़ी लालू पंवार श्रीनि जेटली अनुराग ठाकुए ललित मोदी आदि लोग भी क्रिकेट के लिए ही समर्पित नहीं थे / हैं ?
क्या मोदी जी इस घिनौने कुचक्र के ही एक पात्र नहीं हैं ?
क्या मोदी जी कुछ भिन्न हैं ?
क्या ऐसे ही खेल में अच्छे दिन आ सकेंगे ????????????????