Friday, 20 June 2014

मोदी जी के शुरूआती क्रियाकलापों को देखने के बाद मेरे दिमाग में गंदे टाइप के विचार क्यूँ आ रहे हैं ?
मुझे मनमोहनसिंघ बहुत याद आ रहे हैं - कल तो हद्द हो गयी जब अकस्मात् मुझे लगने लगा कि - वाह मनमोहनसिंघ भी क्या नेता थे जिन्होंने १० साल तक बिना अपने सीने का साइज बताये बड़ी ही शालीनता और विनम्रता के साथ विपरीत परिस्थितियों में भी इस देश को चुपचाप चलाया .............. और मुझे लगने लगा है कि मनमोहनसिंघ का नाम भारतीय इतिहास के पन्नो में राहुल बाबा के साथ स्वर्णाक्षरों में लिखा ही जायेगा !!!

No comments:

Post a Comment