Tuesday 24 June 2014

"चड्डी पहन के फूल खिला है" !!!!!!!!!!!!!
मोदी सरकार और कांग्रेस के प्रारंभिक क्रियाकलापों और "चोर चोर मौसेरे भाई" की तर्ज़ पर बेशर्मी देख मुझे यकीनन लगता है भाजपा और कांग्रेस का विलय शीघ्र हो जाएगा ....
पार्टी का नाम होगा - भारतीय जनता कांग्रेस !
पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा - हाथ में कमल !!
सरकार में एक प्रधानमंत्री और एक उपप्रधानमंत्री होगा जो बारी बारी से पप्पू और जुगाड़ू होंगे !!!
एवं हर पार्टी सदस्य चड्डी टोपी पहन तिरंगा गमछा डाल एक हाथ छाती पर आडा रख और दूसरे में कमल पकड़ पार्टी का गीत गाएंगे ....
जंगल जंगल बात चली है पता चला है .... चड्डी पहन के फूल खिला है फूल खिला है !!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नमोभक्तगणो कृपया नीचे दिए समाचार की तरफ गौर फरमायें एवं बताएं कि ....
जो व्यक्ति एक छोटे से प्रदेश की चौकीदारी नहीं कर सका वो पूरे देश की चौकीदारी कैसे करेगा ???

"नरेंद्र मोदी को अंधेरे में रख दो मंत्रियों ने किया 400 करोड़ का घपला
जागरण संवाददाता, अहमदाबाद : गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अंधेरे में रखकर सरकार के दो मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी और दिलीप संघाणी ने ठेकेदारों के साथ मिलकर चार सौ करोड़ रुपये की घपलेबाजी को अंजाम दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर रहे अपराध निरोधक शाखा(एसीबी) ने अपने आरोप पत्र में यह बात कही है। गांधीनगर की स्थानीय अदालत में पेश 350 पेज के आरोप पत्र में एसीबी ने कहा है कि तत्कालीन मत्स्योद्योग मंत्री मंत्री दिलीप संघाणी तथा राज्यमंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को जानकारी दिए बिना प्रदेश के जलाशयों से मछली पकड़ने का ठेका दे दिया था। गुजरात सरकार की वर्ष 2004 की नीति के मुताबिक, बिना निविदा के ठेका नहीं दिया जा सकता था। इसके बावजूद दोनों मंत्रियों ने अपने मिलने वाले ठेकेदारों को पहले 30 जुलाई 2008 को 38 जलाशयों से और 30 जून 2009 को 12 जलाशयों से मछली पकड़ने का ठेका काफी कम कीमत पर जारी कर दिया। याचिकाकर्ता का आरोप है कि इसमें 400 सौ करोड़ रुपये का घपला हुआ है। एसीबी ने इस मामले में मंत्रियों के बयान दर्ज किए।"

No comments:

Post a Comment