Friday 21 March 2014

एक यक्ष प्रश्न ............
क्या यह भृष्टाचार कुछ ले दे के ख़त्म नहीं हो सकता ?
मेरा उत्तर .........
शायद कुछ दे कर खत्म करने कि ईमानदार कोशिश जरूर की जा सकती है I
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक उत्साही बालक ने मुझसे कहा कि - मोदी जी के पास अभी मणिनगर की सीट है - और अभी वो ५ और सीट से चुनाव लड़ रहे है - बनारस , वाराणसी , काशी , बड़ोदा , और वड़ोदरा - और क्योंकि उनकी तो लहर चल रही है वो सभी सीट जीत जायेंगे और इस प्रकार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे ....
मैंने बालक को समझाया कि नहीं मोदी जी केवल १ वड़ोदरा सीट से जीतेंगे और ६ माह के अंदर उस सीट से भी इस्तीफ़ा दे गुजरात की सेवा करते रहेंगे - बालक मायूस हो गया ..... इसलिए मुझे भी थोडा बुरा लगा !!! 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
इसमें अद्भुत क्या है ? 
हर चुनाव में रूलिंग पार्टी द्वारा विपक्ष को और विपक्ष द्वारा रूलिंग पार्टी को ही हराने का प्रयास होता है !
कायनात का तो पता नहीं पर हाँ मेरे हिसाब से तो केवल कुछ क्रन्तिकारी ही लगे हैं इस शख्स को हराने में - अब आप इस क्रन्तिकारी को कायनात मानो या क़यामत मानो आपकी मर्ज़ी!
और हाँ यह शख्स किस मिटटी का बना है सचमुच नहीं मालुम - पर हाँ हमारा क्रन्तिकारी तो इस देश कि खालिस मिटटी से ही बना है .......
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Salman Khurshid Said - “Modi’s claim of a clean chit in 2002 riots is like a nursery child claiming to have Phd.”
I say - Salman Khurshid has not grown up. He is still in Nursery - and moreover his “PAPPU” BOSS has just cleared Primary School; His High-command could pass only her high school; and though his Prime Minister is Phd yet he never performed better than a Nursery Kid…….

No comments:

Post a Comment