Saturday 22 March 2014

शीला दीक्षित केरला की राज्यपाल बना दी गयीं - भाजपा ने “शी..” तक नहीं कहा ….
और दोनों भाजपा और कांग्रेस अम्बानी अदानी का “अ..” और गैस का “गै.. ” बोलने से परहेज़ कर रहे हैं....
लगता तो यही है कि केजरीवाल सही कहते हैं - दोनों एक थाली के चट्टे - बट्टे हैं …….
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
भाजपाइयों और कांग्रेसिओं को मेरी मुफ्त सलाह .............
अपनी पार्टी और अपने नेताओं की तारीफ़ करने, जनता और देश की भलाई की बातें करने, और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने से पहले ..........
कृपया चेक करलें - आपको टिकट मिल रहा है? आपको पार्टी में यथायोग्य पद एवं सम्मान आदि एवं उचित फायदा मिल रहा है ??
यदि नहीं तो आप 'AAP' पार्टी को छोड़ किसी अन्य पार्टी में चले जाएँ या निर्दलीय लड़ने की तैय्यारी करें या अपनी ही पार्टी में बने रहें और सत्ता पलटने के उचित समय आने का इंतज़ार करें - परन्तु फालतू चिल्लपौं न मचाएं ...............
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेरा यक्ष प्रश्न .....
जसवंतसिंघ ने कहा - अब लड़ाई असली - नकली बीजेपी में है ; बीजेपी पर अतिक्रमण हो गया है …….
सर, आपको मात्र टिकट नहीं मिलने पर इतना गुस्सा ? छि छि -
देश की गरीब जनता को आज़ादी के बाद ६० वर्षों में कुछ नहीं मिला - पर जनता तब भी सहती रही और आपको चुनावों में जिताती रही - पर आपको तब गुस्सा क्यों नहीं आया ??
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
सभी गणमान्य नेताओं का सबसे घिसा-पिटा डायलाग होता है - “जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है”.
इसी परिप्रेक्ष में मैं मोदीमय भाजपा से पूछना चाहता हूँ कि यदि दो में से एक भी सीट पर वाराणसी या वड़ोदरा की जनता मोदी जी को अपना आशीर्वाद नहीं देती है तो भी क्या उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जायेगा? एवं जनता की अदालत में इस बात का खुलासा चुनाव पूर्व ही कर साफगोई का परिचय दिया जायेगा / दिया जाना चाहिये?? 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
As per study by RTE Forum - Only 1% schools in Amethi comply with the Right to Education Act (RTE), lowest in the state of U.P. ??? And for your information - RTE indicators used in the study included drinking water supply, ramp, boundary wall, playground, library, girls and boys toilet, teacher-classroom ratio, student-classroom ratio and people-teacher ratio.
And Learned Modimay opposition is busy in TEACHING LESSON to Schoolboy Arvind Kejriwal who has allegedly been responsible for all such shortcomings !!!
पढ़ने लिखने वालों से अपेक्षा है कि कुछ समझें भी ......

Congress vice-president Rahul Gandhi may be promising employment to youth, but education...
TIMESOFINDIA.INDIATIMES.COM

No comments:

Post a Comment