Tuesday 1 April 2014

मेरा विश्लेषण !!!
पिछले 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने 440 प्रत्याशी खड़े किये थे जिनमे 206 विजयी हुए थे! पर हर बार जनता मूर्ख नहीं बन सकती ! कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार को देखते हुए, तथा मोदी की लोकप्रियता और केजरीवाल के धमाकेदार आगमन के कारण इस बार यदि 206 की आधी सीट यानि 103 सीट भी आती हैं तो गनीमत !!!
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
मेरा विश्लेषण !!!
पिछले 2009 के चुनाव में भाजपा ने 433 प्रत्याशी खड़े किये थे जिनमे 116 विजयी हुए थे! इस बार भी भाजपा लगभग 440 प्रत्याशी खड़ी करने वाली है, परन्तु इस बार मुकाबला सीधे भाजपा और कांग्रेस में न होकर 'आप' के भी मैदान में आने से त्रिकोणीय हो गया है, जो भाजपा से भी ज्यादा लगभग 500 प्रत्याशी खड़े कर रही है!
और चूँकि स्वयं मोदी और मोदी समर्थक मुद्दों से भटक अनावश्यक रूप से लोकप्रिय केजरीवाल के विरुद्ध गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल करते हुए मीडिया को साधकर दुष्प्रचार भी कर रहे हैं, जिससे काफी जनता नाराज़ है और चिढ रही है, इसलिए 272 + का लक्ष्य तो दूर यदि 172 सीट भी आती है तो ही बहुत होगा !!!

No comments:

Post a Comment