Tuesday 30 May 2017

/.. बिहार में बारहवीं का रिजल्ट आ गया और ६५ % बच्चे फेल पाए गए .. ..


और इधर नितीश कुमार बिना किसी राजनैतिक मक़सद के मोदी जी के साथ लंच कर आए .. ..

अब मुझे ये तो स्पष्ट हो गया है कि नितीश भी फेल हो गए हैं .. और मोदी पास !! .. ..

पर ये बात अभी तक पल्ले नहीं पड़ी कि ये आईएएस में इतने बिहारी कैसे सफलता हासिल कर लेते हैं .. क्योंकि ये तो समझ पड़ गई थी कि फेल होने के फलस्वरूप चारा-चाय बेचकर छोटे बड़े मंत्री तो बना ही जा सकता है .. पर आईएएस अफसर ?? .. ..

तो क्या मान लूँ कि बिहार हर संभावनाओं से भरा प्रदेश है - जहां फेल भी पास हो जाते हैं और पास भी फेल हो जाते हैं  ?? .. .. है ना !! .. ../

मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ

No comments:

Post a Comment