कल २७/०१/१९ को गडकरी ने कह दिया है कि.. " मार्च २०२० तक गंगा अविरल और निर्मल हो जाएगी "..
और..
१००% टंच एक अच्छी बात और कही है.. .. " सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं - पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है.. इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें !! "..
मतलब गडकरी ने डंके की चोट पर बता दिया है कि..
सपने दिखा पूरे नहीं करने के महारथी मोदी २०१९ में ही पिटकर जाने वाले हैं..
गडकरी का स्वागत.. पर समझाइश भी.. और चेतावनी भी.. ..
इस मुगालते में नहीं रहना कि.. यदि पिछली बार मोदी ने लोगों को सफलतापूर्वक मूर्ख बनाया तो इस बार तुम भी जनता को मूर्ख बना लोगे - क्योंकि इस बार जनता को मूर्ख बनाना उतना ही मुश्किल है जितना गंगा को साफ़ करना..
और गडकरी वो तुम ही थे ना जिसने.. ..
२६/१०/१८ को कहा था कि.. " मार्च २०१९ तक गंगा बिल्कुल साफ़ हो जाएगी "..
१३/११/१८ को फिर कहा था कि.. " मार्च २०१९ तक गंगा ७०% से ८०% निर्मल हो जाएगी "..
इसलिए गडकरी जी आप प्रधानमंत्री बनने का सपना सपने में भी नहीं देखना.. क्योंकि यदि आपकी ही कही बात मानें तो शायद आपकी भी पिटाई होगी.. क्योंकि आपके २०१८ में २०१९ के लिए और २०१९ में २०२० के लिए दिए गए जुमलई आश्वासन आपकी ढोल सहित पोल खोलते हैं.. समझे !!..
और हमेशा की तरह भक्तों को भी एक समझाइश.. मोदी की तरह ये गडकरी के झांसे में नहीं आना.. क्योंकि फ़ोकट बदनाम तो तुम भी होते हो कि नहीं ??.. और वैसे भी ध्यान रहे कि गडकरी की निगाहें मोदी की कुर्सी पर हैं - और सटीक निशाना तो मोदी पर ही है.. राहुल केजरी पर नहीं.. समझे !!..
ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl
No comments:
Post a Comment