Friday 15 April 2016

// यदि पीएम बेकार निकल जाए तो भी क्या दोषारोपण अम्बेडकर पर ?? ..//


मोदीजी ने कहा .... बर्तन साफ करने वाली मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो इसका श्रेय बाबा साहेब अम्बेडकर को जाता है ....

मैं सहमत नहीं ....

क्योंकि हर बर्तन साफ़ करने वाली का बेटा बहुत सफल व्यक्तित्व बना हो ऐसा हुआ नहीं है .... और इसलिए मैं पीएम बनने का सबसे ज्यादा श्रेय तो उस बेटे को ही दूंगा जो एन-केन-प्रकारेण समस्त पापड़ बेल समस्त झूठ सच बोल अपने बलबूते ही पीएम बन बैठा ....

फिर यदि असली श्रेय जाता है तो उस माँ को जिसने अपनी मेहनत प्यार और इच्छाशक्ति की बदौलत अपने बेटे को आगे बढ़ने का एक मौका मुहैय्या करा दिया ....

और फिर जाकर श्रेय जाता है उस संविधान को जिसकी विशेषता है कि हर व्यक्ति - चाहे वो छोटा हो या बड़ा - वो अपनी क्षमता अनुसार आगे बढ़ सकता है .... पीएम या राष्ट्रपति तक बन सकता है ....

और तब कहीं जाकर श्रेय अम्बेडकर को जाता है जिन्होंने उस शानदार संविधान का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ....

पर मैं सोच रहा था कि इस तरह या किसी भी अन्य तरह से बना कोई भी पीएम यदि बेकार निकल जाए तो भी क्या हम दोष बाबा साहेब अम्बेडकर को ही देंगे ???? .... नहीं ऐसा मूर्खतापूर्ण दोषारोपण तो सोचा भी नहीं जा सकता .... है ना !!

इसलिए मैं सोचता हूँ कि मोदीजी या फिर मनमोहन सिंह जी के ही पीएम बनने का कोई तीर तुक्का भी अम्बेडकर जी से जोड़ देना उचित नहीं होगा ....
क्योंकि अम्बेडकर जी तो महान थे - और उन्होंने इस देश के लिए जो भी किया अच्छे मन से अच्छा ही किया .... और यदि किसी कारण परिणाम हानिकारक निकले हों तो इसके लिए तो हम सब ही दोषी माने जाएंगे .... अम्बेडकर कदापि नहीं .... इसलिए अब उनकी मृत्यु उपरान्त उन पर किसी भी प्रकार का दोषारोपण या छींटाकशी या कटाक्ष करना या उनका उपहास करना शोभा नहीं देता ....

इसलिए आइये हम सब मिलकर उस महान आत्मा को १२५ वीं जयंती पर सच्चे दिल से बिना किसी लफ़्फ़ाज़ी के श्रद्धांजलि दें .... धन्यवाद !! ....

जय भीम !! .... और .. बर्तन साफ़ करने वाली माता की भी जय !! ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment