Monday 18 April 2016

// यदि तुम्हारी कोई 'प्लानिंग' नहीं - तो हमारी भी 'बिना प्लानिंग' दे दनादन ..//


उमा भारती - केंद्रीय मंत्री - जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग .... यानि सभी मंत्रालय पानी से संबंधित .... और देश में पड़ गया सूखा .. और सरकार अकर्मण्य .... और कुछ कर्म किये भी तो बहुत देरी से ....

और जब आरोप लगे तो उमा भारती ने कर दिया घटिया तरीके से पुरजोर खंडन .... उन्होंने तो पहले अपनी ही पीठ थपथपाई और कहा कि इतिहास में संभवत: पहली बार पानी के संकट से निपटने के लिए वॉटर ट्रेनें भेजी गई हैं ....लेकिन जब उनसे पूछा गया कि सरकारी नियमों के मुताबिक तो वॉटर ट्रेनों और टैंकरों का इस्तेमाल अंतिम उपाय होता है - तो उमा भारती ने कहा कि सूखा एक ऐसी अवधारणा है जिसके लिए पहले से किसी तैयारी का कोई मतलब नहीं होता .. यानि सूखे के लिए पहले से कोई प्लानिंग का मतलब नहीं .... 

मेरी प्रतिक्रिया ....

यूँ तो प्लानिंग हर सार्थक कार्यों के लिए जरूरी होती है - पर समझदार लोग तो दुर्घटना हो जाने की आशंकाओं तक के मद्देनज़र भी प्लानिंग कर ही लेते हैं .... मसलन बीमा को ही ले लें तो मृत्यु की आशंका के मद्देनज़र ही तो जीवन बीमा कराया जाता है ....

लेकिन जो मूर्ख होते हैं वो ना तो दुर्घटनाओं की आशंकाओं या संभावनाओं का पूर्वानुमान ही लगा पाते हैं - ना ही वे प्रत्यक्ष रूप से आगामी विपदा आने का पूर्वानुमान ही लगा पाते हैं .... और हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं ....

लेकिन ऐसा भी नहीं कि हर ही चीज़ में प्लानिंग की ज़रुरत हो .... मसलन लोगों को ठगने मूर्ख बनाने आदि जैसे कामों में प्लानिंग के बजाय त्वरित स्थितियों अनुरूप भी कार्य किया जाता है .... या कभी कभी तो कार्य भी नहीं केवल लफ़्फ़ाज़ी और बयानबाज़ी से ही काम चला लिया जाता है .. या कभी कभी तो मात्र टुच्चाई से ही ....

और मोदी सरकार ऐसे ही तो चल रही है .... किसी भी सार्थक कार्यो के लिए बिना किसी प्लानिंग के .. केवल रोज़ाना नया मुद्दा नया विवाद नया बयान और दे पेलम पेल .... जब जैसा बन पड़े कर दो या कह दो .... बस !! 

और इन्हें शायद सही सही पूर्वानुमान भी नहीं है - कि जनता ने प्लानिंग कर ली है कि इस सरकार को कैसे हटाया जाए .... या हो सकता है कि आगे जनता भी कोई 'बिना प्लानिंग' त्वरित कार्यवाही कर इस सरकार की छुट्टी कर दे ....

यानि - यदि तुम्हारी कोई 'प्लानिंग' नहीं - तो हमारी भी 'बिना प्लानिंग' दे दनादन .... 

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment