Thursday 24 July 2014

मोदी जी से मेरी पुरजोर मांग !!!!
आज ही तेलंगाना के मेडक में मानव रहित क्रासिंग पर रेल और स्कूल बस की टक्कर में 20 से अधिक बच्चों की दुखद मौत हुई है ...
इसी परिप्रेक्ष्य में मैं मांग करता हूँ कि यदि आपको भी दुःख पहुंचा हो तो - बुलेट ट्रेन - नई-नई ट्रेन - रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे जैसा बनाना आदि अतिमहत्वाकांक्षी असामयिक गैरजरूरी बिनमांगी बिनचाही परियोजनाओं को फिलहाल भूल जाएँ - और वर्तमान में जो भी चल रहा है पहले उसे चाक-चौबंद कर और फिर यथोचित सुधार पर ध्यान देकर समझदारी और ईमानदारी का परिचय दें ....
रेल की ज़रूरतों को उद्योगपतियों के चश्मे से देखने के बजाय गरीब जनता के चश्मे से देखें .... रेल जनता की सेवा के लिए ही होनी चाहिए - उद्योगपतियों और नेताओं के धन-लाभ का स्रोत कदापि नहीं ....

No comments:

Post a Comment