Sunday 13 July 2014

महंगाई >>> जमाखोरी >>> पर इसके बाद क्या ???? 
कृपया ध्यान दें - इस देश में वर्षों से समस्या बता दी जाती है - फिर समस्या उत्पन्न होने के सही गलत कारण गिना दिए जाते हैं - फिर 'क्या होना चाहिए' और जनता या दूसरों को 'क्या करना चाहिए' संबंधित उपदेश दे दिए जाते हैं .... फिर उसके बाद कई बातों पर 'बल' दे दिया जाता है .... और बस इसके बाद सभी वार्तालापों और क्रियाकलापों की इतिश्री मान ली जाती है ....
बहुत हुआ सुन सुन कान पक गए कि महंगाई किस कारण से है - जैसे अभी लेटेस्ट में सबसे घिसा पिटा शर्मनाक रहस्योदघाटन किया गया है कि महंगाई जमाखोरी के कारण है ....
वाह भई वाह !!!! अरे थोड़ी शर्म बची हो तो कुछ आगे की बात भी तो करो .... कि ये जमाखोरी किस कारण से हो रही है ? कौन कर रहा है ? क्यूँ कर रहा है ? कहाँ कर रहा है ? .... और इस पर लगाम कौन लगाएगा ? तुम जवाबदार लोग लगाओगे जो सत्ता में हो या फिर वो लंगोटधारी गरीब लगाएगा जो मंहगाई से मर रहा है ??
चलो माना प्याज़ महंगा हुआ था जामखोरी के कारण ! और आलू भी जमाखोरी के कारण ही महंगा हुआ था !!
पर अभी अभी ये टमाटर क्यों महंगा हो गया है .... ये भी जमाखोरी के कारण ? या कहीं हरामखोरी के कारण तो नहीं ??

No comments:

Post a Comment