Saturday 16 March 2019

// प्रश्न ये नहीं है कि २०१९ कौन जीतेगा.. उत्तर ये है कि मोदी हारेगा.. ..//


आजकल सरकार से प्रश्न करना जोखिम भरा हो चला है - और उत्तर मिलना डंके की चोट पर असंभव ही है..

और यदि गलती से कोई प्रश्न पूछ भी लिया जाए तो.. सरकारी दरबारी प्रवक्ता शुरू हो जाते हैं.. ..
प्रश्न ये नहीं है कि.. !!@#$%^&*!!.. प्रश्न और मामला और मुद्दा ये है कि.. !!@#$%^&*!!..

और फिर धीरे से पटकेंगे कि हमसे प्रश्न पूछने वाले पहले ये बताएं कि.. !!@#$%^&*!!..
और फिर दो चार घिसे पिटे प्रश्न चिल्ला-चिल्ला कर पूछने लगेंगे.. !!@#$%^&*!!..

और बस फिर तो प्रश्न भी उनके और जवाब भी उनके .. .. और निगोड़ा टीवी एंकर भी उनका .. .. और पूछे गए प्रश्न भी ऐसे उड़ा दिए जा रहे हैं जैसे कि प्रश्न ना हो हवाई राफेल हों !!..

मसलन आज जब ये प्रश्न पूछा जा रहा है कि कितने मरे ??.. तो जवाब यहाँ से शुरू होता है कि प्रश्न ये नहीं है कि कितने मरे - आज प्रश्न तो ये है कि.. !!@#$%^&*!!..

इसलिए आज एक ज्वलंत महत्वपूर्ण मुद्दे पर मेरी भक्तों के लिए एक ज्वलनशील एवं जलनशील मुद्दे की बात.. ..

प्रश्न ये नहीं है कि २०१९ का चुनाव कौन जीतेगा..
उत्तर ये है कि मोदी चुनाव हारेगा !!..

तो अब है किसी भक्त की औकात जो अब हमारे द्वारा प्रश्न ही उड़नछू कर दिए जाने पर उत्तर की काट प्रस्तुत कर सके ??..
तुम डाल-डाल - हम पात-पात..
तुम्हारे हवाई किले - हमारे मारक मिग-मिराज.. तुम्हारे तो किले में घुस कर मारेंगे..

और क्योंकि चौकीदार चोर तो है ही.. इस लिए खड़े और उठ-खड़े हुए प्रश्न भी वही और वहीं के वहीं हैं कि.. !!@#$%^&*!!.. मसलन राफेल १२६ के बजाय ३६ ही क्यों ??.. समझे !!..  !!@#$%^&*!!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment