Sunday 24 March 2019

// चोर चौकीदार और भक्तों की 'उधेड़बुन' !!.. ..//


चौकीदार लगाने के बावजूद चोरियां तो हुई हैं !!..
या यूं भी कह सकते हैं कि चोर को चौकीदार लगाने के कारण चोरियां हुई हैं !!..

इसलिए सोचा आज चोर चौकीदार की हो जाए - 'उधेड़बुन' !!.. ..

यदि चौकीदार का काम चौकीदारी करना होता है तो.. .. ..
प्रधानमंत्री का काम क्या होता है ??..
चोरी करना ??..
या फिर चौकीदारी करना ??..

अच्छा यदि प्रधानमंत्री चौकीदारी का काम करेगा..
तो चौकीदार क्या करेगा ??..
फ़ोकट नेतागिरी उठाईगिरी या फिर चोरी ??..

यानि इसका निष्कर्ष तो यही निकला ना कि..
या तो प्रधानमंत्री ने चोरी कर मारी..
या फिर चौकीदार ने हाथ साफ़ कर दिया..

पर यदि प्रधानमंत्री ही अपने आपको इकबालिया घोषणा के द्वारा औपचारिक रूप से चौकीदार घोषित कर दे तो..
तो निचोड़ यही निकलता है कि "चौकीदार चोर है" !!..

तो अब भक्तों से मुखातिब हो मेरा कहना है कि मैने उपरोक्त 'उधेड़बुन' के माध्यम से हमेशा की तरह बहुत कुछ 'उधेड़' कर पटक मारा है.. हो सके तो - और समझ पड़ जाए तो - थोड़ी 'बुन' कर ठीक कर लेना !!.. नहीं तो तुम भी पड़े रहो 'उधेड़बुन' में - कि अपने आपको औपचारिक रूप से इकबालिया चौकीदार घोषित करोगे या नहीं ??.. क्योंकि चौकीदार तो चोर है - है ना !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment