Wednesday 20 March 2019

// सरकारी चौकीदारों की किस्में और उनसे संबंधित प्रश्न.. ..//


मेरा अनुभव रहा है और मैने साक्षात देखा भी है..

बेचारे अधिकांश सरकारी चौकीदारों को अपने भ्रष्ट आकाओं के लिए रात की ड्यूटी के अलावा दिन में भी.. सब्जी लाने - बाबा बेबी को स्कूल छोड़ने लाने - साफ़ सफाई करने..
और दिन भर डॉगी को घुमाने और पॉटी कराने आदि जैसे काम भी करने पड़ते हैं..

और कुछ मक्कार किस्म के चतरे दिन भर आवारागर्दी करने के बाद..
रात में अनर्थ करते या चोरी चकारी करते या मस्त सोते हुए चौकीदारी करने का वेतन लेते रहते हैं..

अब आजकल "चौकीदार चोर है" के नारे से एक स्वयंभू चौकीदार बेहद हलाकान हो रहा था.. सो उसने तोड़ निकाला और अपने नाम के आगे "चौकीदार" लगा "हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे" की तर्ज़ पर अपने सभी भक्तों को अपने आपको चौकीदार घोषित कर देने का आह्वाहनी फतवा जारी कर दिया..

और मज़े की बात देखिए कि.. कई भक्तों ने भी अपने नाम के आगे "चौकीदार" लगा अपने आपको "चौकीदार" घोषित कर दिया..

खैर भक्त हैं - वो तो कुछ भी मुमकिन कर सकते हैं - और उन्होंने जो किया उस पर कोई आपत्ति भी कैसे ले सकता है ??.. और कोई समझा तो सकता ही नहीं - क्योंकि अक्ल का अकाल आड़े आ जाता है..

तो भाई हमने भी मान लिया कि ये सब भक्त चौकीदार हैं..
पर प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि ये कौनसी किस्म के चौकीदार हैं ??.. मक्कार किस्म के ?? या फिर वो वाले 'बेचारे सरकारी चौकीदार' ??..

और एक प्रश्न तो बहुत ज़ोर के उठ खड़ा हुआ है कि.. यदि वो 'बेचारे सरकारी चौकीदार' टाइप हैं तो क्या वो भी डॉगी को पॉटी कराने वाली श्रेणी के काम करते हैं - और यदि करते हैं तो जोर-जबरदस्ती में - या फिर स्वेच्छा से भक्ति में ??..

समस्त भक्त चौकीदारों को आदेशित किया जाता है कि जवाब प्रस्तुत किये जाएं..
आज्ञा से - चौकीदार नियुक्त करने वाले देश के मालिकों में से एक !!.. जय हिन्द !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment