Thursday 10 March 2016

// सिद्ध होता है कि भाजपा की 'धरपकड़ नीति' बहुत ही दयनीय है ....//


ललित मोदी पकड़ाए नहीं .... माल्या भाग लिए या भगा दिए गए .... ओ पी शर्मा दिखे नहीं .... गुंडे वकील भी पकड़मपकड़ी खेल के बाद दिखे नहीं .... पठानकोट के सलविंदर भी किसी मज़ार पर दिखे नहीं .... राज ठाकरे को पकड़ने की हिम्मत नहीं .... शत्रु आज़ाद पकड़ाई में आते नहीं .... योगी साध्वी पकड़ने लायक नहीं .... आसाराम छूटते नहीं .... जाट आरक्षण दंगों के दोषियों को पकड़ने की आवश्यकता नहीं .... हमारे मित्र देश बेचारे पाकिस्तान ने कुछ आतंकी भेजने की सूचना दी पर यहाँ कोई पकड़ाया नहीं .... देश की जानी दुश्मन संस्था 'जेएनयू' में नारे लगाने वाले भी पकड़ में आए नहीं या पकड़ में लिए गए ही नहीं ....

और अकेले कन्हैया जो 'धरपकड़' लिए गए थे छूट गए - और छूट के छुट्टे हो गए .... कह रहे आरएसएस और भाजपा और मोदी की धरपकड़ जरूरी - और सेना में बलात्कारियों को तो पकड़ना ही पड़ेगा ....

और मोदी जी बिना कुछ पकडे बस धर-धर के दिए जा रहे हैं .... कह रहे हैं कांग्रेस 'मृत्यु' माफिक - बदनाम ही नहीं होती .... और तो और कह दिए कि गरीबी की जड़ें तो बहुत बहुत गहरी हैं इसलिए गरीबी को पकड़ पाना असंभव .... पर जनाब मोदी जी पकड़मपकड़ी के उपरोक्त हर धरपकड़ प्रकरण में मौन हैं ....

मेरी प्रतिक्रिया ....

सिद्ध होता है कि भाजपा की 'धरपकड़ नीति' बहुत ही दयनीय है ....
इन्हें ये ही संपट नहीं पड़ रही है कि क्या पकड़ना है क्या छोड़ना है - किसे पकड़ना है किसे छोड़ना है - कब पकड़ना है कब धरना है - क्यों पकड़ना है और क्यों नहीं छोड़ना है - और पकड़ने में क्या धरा है जब किसी को भी धरने में ही ये ऐसे बदनाम हो जाते हैं जैसे कि मुजरिम यही हों .... और सामान्यतः धरपकड़ के हर मामले में पकड़ने या ना पकड़ने में मुजरिम तो होते भी यही हैं - यानि सबसे पहले धराते तो ये खुद ही हैं ....

इसलिए मेरा भाजपा को सुझाव भी है ....
किसी अच्छे समझदार नेता को पकड़ो और ये मोदी को छोडो .. नहीं तो जनता आपको गरीबी की जड़ों के भी नीचे तक गाड़ देगी .... और बदनाम ये हारी हुई कांग्रेस होनी नहीं है - बदनामी तो आप की ही होगी - पूरी सत्तासीन पार्टी की ही होगी - पूरी भाजपा की ही होगी ....

फिर कभी 'केजरी' और कभी 'कन्हैया' के नाम पर रोते रहना .. "छिप गया कोई कोई रे चार जूते मार के - दर्द अभी तक होए - क्या करूँ राम रे" ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment