Tuesday, 23 January 2018

// 'आन-बान-शान' होगी तो करणी सेना अड़ी रहेगी.. नहीं तो मोदी जैसे ही.. ..//


उफ्फ़ !! .. लगता है सुप्रीम कोर्ट में सब कुछ सहीं नहीं चल रहा है.. या अब चलने लगा है.. क्योंकि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत विरोध की पुनर्विचार याचिकाएं भी ख़ारिज कर कह दिया है कि - कोई बहाना कोई टेका कोई बकवास चलने वाली नहीं.. चलेगी तो फिल्म पद्मावत.. बस !!..

पर पद्मावत का विरोध बदस्तूर जारी रहा.. भंसाली ने करणी सेना को फिल्म देखने का न्यौता दिया था.. न्यौता स्वीकार्य कर लिया गया था.. पर फिर पलटी मारी गई.. और फिल्म देखने से इंकार कर दिया है .. विरोध जारी है..

पहले मुझे गुस्सा आया था.. ये क्या बात हुई कि हम फिल्म देख नहीं सकेंगे और ये करणी सेना वाले फ्री फ़ोकट बिना टिकिट देख लेंगे ??..

लेकिन अब जाकर चैन पड़ी..
करणी सेना के अनुसार 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा' की तर्ज़ पर वो फिल्म 'ना देखेंगे ना देखने देंगे'..

बस अंधे बनकर गुंडागर्दी करते रहेंगे..

और मुझे लगता है इसके कारण जनता की आँखें खुलेंगी.. और जनता इस अभूतपूर्व गुंडागर्दी और ओछी राजीनीति को समझेगी..

और ये भी महसूस करेगी कि करणी सेना मोदी से बेहतर है.. क्योंकि मोदी तो 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा' पर अपनी भद्द पिटवा चुके हैं.. पर करणी सेना ने 'ना देखेंगे ना देखने देंगे' की अपनी बात पर कदम पीछे नहीं खींचे हैं..

और मुझे लगता है यदि करणी सेना में 'आन-बान-शान' होगी तो वो अड़े रहेंगे.. और यदि थोड़ी भी अक्ल होगी तो मोदी जैसे लिसलिसा लेंगे..

आगे-आगे देखिए होता है क्या.. क्योंकि कई बार ये 'झूठी' 'आन-बान-शान' इज़्ज़त की भी बेइज़्ज़ती करा देती है.. और ये सरकारों की भी कलई खोल देती है - बल्कि सूट-बूट वाली सरकारों को नंगा तक कर देती है.. समझे !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment