Friday, 23 December 2016

/.. नोटबंदी घोषित हुई .. तकलीफें शुरू हुईं .. लाइनें लगीं .. बताया गया जम्मू काश्मीर में पत्थरबाज़ी बंद हुई .. सब खुश हुए .. लाइनें जारी रहीं .. .. पर पत्थरबाज़ी फिर शुरू हो गई .. जी हाँ वाक़या श्रीनगर के बाजीपोरा के हाजन गाँव का है जहां कल लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया और गाँव में छुपे गोलीबारी करते आतंकियों को भगवा दिया .. .. खैर इधर अब हम कर भी क्या सकते थे .. हम तो लाइन में खड़े होने की मजबूरी जो काट रहे हैं .. .. लेकिन वैसे ही दिमाग में आया कि पत्थर फेंकने में भी क्या ५००-१००० के नोट लगते होंगे ?? .. तो क्या अब २००० के गुलाबी नोट में २०० पत्थर ?? ..../.... मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ


No comments:

Post a Comment