Monday, 19 December 2016

/.. पुराने नोट जमा करने पर कई उप-शर्तों और उपाउप-शर्तों के साथ नई शर्त - ५००० रुपये से ज्यादा रकम केवल एक बार ही जमा हो सकेगी बार बार नहीं - और Non-KYC खातों में ५०००० से अधिक नहीं .. .. मैं कहता नहीं था - ये कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं .. कहा था - "ना खाऊंगा ना खाने दूंगा" .. पर कर क्या रहे हैं - "ना निकालने दूंगा ना जमा करने दूंगा" .. .. वैसे एक बार फिर बता दूं .. नई शर्त तो शर्तिया उचित लगती है - पर शर्तें थोपने वाला यकीनन अनुचित ही है .. .. और नई शर्त इंगित करती है कि बैंकों में अनुमान से अधिक राशि जमा होने के कारण साहेब की खराब हवा और टाइट हो गई है - क्योंकि खोदने गए थे पहाड़ - पूरा पहाड़ खोद भी दिया - पर अब तक कारण नहीं तय कर पाए हैं कि पहाड़ क्यों खोदना था और क्यों खोद दिया ?? .. और फिर अंततः निकला क्या ?? .. और वो चुहिया कहाँ फरार हो गई ?? ..../.... मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ


No comments:

Post a Comment