Sunday, 25 December 2016

/.. बस ५० दिन पूरे होने वाले हैं .. और लगता है मोदी जी ने अभी से विफलताओं का ठीकरा फोड़ने की जुगाड़ करना शुरू कर दी है .. इसलिए ही तो चालाक मन की बात कह रहे हैं कि विपक्ष साज़िश कर रहा है .. .. खैर मोदी जी से तो कोई तर्क वाली बात हो नहीं सकती - इसलिए भक्तों से पूछ लेता हूँ .. क्या विपक्ष इतना सक्षम है कि मोदी की धाँसू नोटबंदी योजना को साज़िश कर विफल कर दे ?? .. और वो भी जबकि पूरे देश की जनता विपक्ष की सभी साज़िश समझती है और मोदी के साथ खड़ी है ?? .. और यदि विपक्ष योजना को विफल कर देने में सफल हो गया है तो इसका अपश्रेय किसे देंगे .. केजरीवाल को - राहुल को - या ओवैसी को ?? .. या फिर बुढऊ ब्रह्म प्रकाश दुआ को तो नहीं ना ?? .. .. या फिर मान लो कि मोदी की योजना सफल और मोदी बकवास कर रहे हैं .. या फिर मान लो तुम भक्तों को अभी कुछ सुविधाजनक समझ नहीं पड़ी है - शायद हमेशा की तरह ..../.... मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ


No comments:

Post a Comment