Monday 11 February 2019

// प्रियंका का असर.. चौकीदार और भक्त हुए विरोधाभासी.. ..//


आज प्रियंका गांधी का लखनऊ में मेगा रोड-शो शुरू होने वाला है.. और गोदी मीडिया की सभी चैनल सुबह से ही प्रियंकामय हो चली हैं..

और भक्त स्वाभाविक रूप से कुढ़-सड़ रहे हैं.. रो भी रहे हैं तड़प भी रहे हैं और कराह भी रहे हैं..

और मुझे याद आ रहे हैं वो सीन और समय जब चौकीदार भी रोड-शो या रैली करते थे तो कुछ ऐसा ही माहौल बन जाता था.. या बनाया जाता था.. या बनवाया जाता था.. या बढ़-चढ़ बताया और दिखाया जाता था..

और भक्त कह रहे हैं कि ऐसे माहौल बनने से कुछ फर्क नहीं पड़ता.. वोट तो बिल्कुल नहीं पड़ता.. 
जबकि सत्य तो यही है कि पहले तो फर्क पड़ा था.. और वोट भी पड़ा था.. और चौकीदार को चोरी करने का स्वर्णिम मौका मिला था..

तो इस बार फर्क या वोट नहीं पड़ेगा भक्तों का ऐसा सोचना एक चाय बेचने वाले की सोच के अनुरूप ही माना जा सकता है..

और हाँ एक बात और.. चाय बेचने वाला वंशवाद और परिवारवाद को बहुत रो रहा है और इसे हानिकारक और आपत्तिजनक बता रहा है.. जबकि भक्तों सहित सारे चंगू मंगू तो यही कह रहे हैं कि वंशवाद परिवारवाद का कोई फर्क नहीं पड़ेगा - प्रियंका का कोई असर नहीं होगा.. तो फिर प्रश्न तो उठता ही है कि यदि प्रियंका का कोई असर पड़ने वाला ही नहीं है तो ये चौकीदार क्यों परेशान हो अनाप-शनाप पेले जा रहा है ??..

और इसलिए मुझे लगता है कि असर तो हो गया है.. और भाजपा के लिए हानिकारक भी.. क्योंकि पहली बार चौकीदार और भक्त विरोधाभासी हो चले हैं..

और मुझे इतना अच्छा लग रहा है मानो अच्छे दिन आ गए हैं !!..
अरे तौबा करो जनाब - ठिठोली कर रहा हूँ - समझे !!..  हा !! हा !! हा !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment