Thursday 14 February 2019

// क्या सर्जिकल स्ट्राइक १ से अधिक बार करने के लिए राहुल ने मना किया था ??..//


जम्मू-काश्मीर फिदायीन हमला.. ..
गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-काश्मीर जाएंगे..
आज देश के वित्त मंत्री ने बयान दे दिया है कि बदला लिया जाएगा..
रक्षामंत्री कहाँ हैं मालुम नहीं पड़ा..
प्रधानसेवक कहाँ थे और क्या करते रहे मालुम नहीं पड़ा..
आरएसएस की क्या सैन्य तैयारियां हैं ३ घंटे बीत जाने के बाद भी ज्ञात नहीं है..
और शहीदों की संख्या बढ़कर ३० हो गई है !!..

और भाजपाई प्रवक्ता विपक्ष को कोसने में लगे हैं और राजनीति नहीं करने की बात करते हुए बेशर्म राजनीति कर रहे हैं और सारा दोषारोपण विपक्ष पर मढ़ रहे हैं..

और मैं सोच रहा हूँ कि क्या हमारा विपक्ष इतना ताकतवर और असरकारक है ??.. और क्या सरकार विपक्ष की हरकतों के आगे इतनी लाचार है और विपक्ष की बातों को इतनी तरजीह देती है जिसके कारण वो पकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब नहीं दे पाए हैं ??..

तो फिर विपक्ष की बात मानकर राफेल पर जेपीसी अब तक क्यूँ नहीं बैठा दी थी ??.. मीठा मीठा गप्प - कड़वा कड़वा थू-थू ??..

और अभी-अभी भारत के प्रधानमंत्री का आने वाला बयान भी आ गया है.. शहीदों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है - और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा..

और मेरा प्रश्न अब सीधे मोदी जी से है.. यदि फिर विपक्ष आपकी मंशाओं के आड़े आ गया तो ??.. और विपक्ष शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा नहीं हुआ तो ??.. तो फिर तो बलिदान व्यर्थ ही जाएगा ना ??.. जैसे पहले भी व्यर्थ ही तो जाता रहा है !!..

और हाँ एक बात और.. सर्जिकल स्ट्राइक १ बार से ज्यादा करने के लिए राहुल गांधी ने मना कर दिया था क्या ??..

(ब्रह्म प्रकाश दुआ)

No comments:

Post a Comment