Thursday, 14 February 2019

// सेना पर फिदायीन हमला.. हमें रोने दो.. खबरदार जो कड़ी निंदा करी.. धिक्कार है.. //


जम्मू-काश्मीर में एक बड़ा फिदायीन हमला हुआ है..
सेना की ३ बटालियन जिसमें कई वाहन और करीब २४०० जवान शामिल थे लाव लश्कर के साथ हाइवे पर जा रही थीं.. जिसमें घुस कर आतंकियों के एक वाहन ने एक बस को उड़ा दिया.. और अब तक १८ जवानों के शहीद हो जाने की दुःखद और दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं..

मेरी पहली प्रतिक्रिया..
हमें रोने बिलखने दो.. खबरदार जो कड़ी निंदा करी !!..

(ब्रह्म प्रकाश दुआ)

No comments:

Post a Comment