Sunday 14 August 2016

// कन्हैया मांगे आज़ादी - अब बाबा भी मांगे आज़ादी !! .. भक्तों की फिर सुलगेगी ?? ....//


कल रामदेव बाबा टीवी चैनलों पर छाए हुए थे - एक जैसी बड़ी-बड़ी घिसी-पिटी बातें .... 'आज तक' के 'हल्ला बोल' में "बाबा मांगे आज़ादी" प्रोग्राम में बाबा रामदेव कह गए - देश का पैसा देश में रहना चाहिए - सब कुछ अपना तो ब्रांड भी अपना - अब देश को 'आर्थिक आज़ादी' दिलानी है .. स्वदेशी स्वदेशी स्वदेशी .. पतंजलि पतंजलि पतंजलि .. आदि ..

पर मोदी आमदा हैं १००% एफडीआई पर .... और स्पष्तः "विदेशी" पर .... क्योंकि मेरे दिमाग अनुसार मोदी एक धंधेबाज़ हैं जो आज़ादी से परदे के पीछे कई चुनिंदा धंधेबाजों के अंतर्राष्ट्रीय समूहों के सीईओ का काम बखूबी करते दिख रहे हैं ....

और मुझे याद हो आया कि जेएनयू के कन्हैया ने भी 'आज़ादी' के नारे लगाए थे - कई बुराइयों से आज़ादी के नारे .. जिसके बाद भक्तों की सुलग पड़ी थी - या भक्तों ने अपनी ही सुलगा ली थी .... और .... मोदी सरकार हीन हरकतों पर उतर आई थी ....

और इसलिए आज मैं भी सोच रहा हूँ कि इस आज़ाद देश को वाकई कई बुराइयों से अभी भी आज़ादी चाहिए .. मसलन मोदी से भी और उन भक्तों से भी जिन्हें 'आज़ादी' के नाम पर राजनीति करते शर्म भी नहीं आती ....

और हाँ बाबा रामदेव जैसे लोगों से भी आज़ादी चाहिए होगी - जो अपने जमे जमाए धंधे को और चमकाने के लक्ष्य हेतु गिरगिटान योग करते दिखते हैं - जो मोदी जैसे ही कई विधाओं में पारंगत होते हुए केवल स्वार्थ के वशीभूत हो जुमले छोड़ते हुए धनार्जन में लगे पड़े हैं - पिले पड़े हैं .. और आज़ाद देश में मोदी सरकार के संरक्षण में अब 'आर्थिक आज़ादी' का जुमला छोड़ आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं ....

और इसलिए देखना होगा कि क्या भक्तों की फिर सुलगेगी ?? .... या तब तक नहीं सुलगेगी जब तक बाबा रामदेव मोदी विरोधी बयान नहीं देते ?? .... 

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment