Wednesday 31 August 2016

// केजरीवाल मोदी की लड़ाई के बीच दिल्ली में जल-भराव ....//


केजरी मोदी की लड़ाई के बीच केजरी की दिल्ली में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है .... और राष्ट्रीय मोदिया की तो निकल पड़ी है - लाटरी निकल पड़ी है पौ-बारह हो गई है .. बैठे बैठाए लंबे लंबे कवरेज जो मिल गए .. और सुबह से हर चैनल वाले तेज बारिश के परिणामों को कवर कर मस्ता रहे हैं ....

पर ध्यान रहे तेज बारिश से बाढ़-वाढ नहीं है .. बाढ़ तो गई बाढ़ लेने शायद यमुना के तट पर - बारिश से तो केवल जल-भराव हुआ है - और वो भी जबरदस्त जल-भराव - इतना जबरदस्त कि बाढ़ जैसा ही दिखता है .... और दिखाया भी जा रहा है ....

पर इस पूरे कवरेज में एक मज़े की बात भी हो रही है .... सभी चैनल जो केजरी से एक अलग ही लगाव रखते हैं वो इस जल-भराव में केजरी को डूबते देखना चाहते हैं .... इसलिए इनके एंकर और रिपोर्टर 'आप' के प्रति विशेष डायलॉग दे दे कर मनोरंजन भी कर रहे हैं .... जैसे - "ये जल भराव दिल्ली सरकार की नाकामी की वजह से ही हुआ है - ट्रैफिक भी जाम हो गया है - आम आदमी परेशान है - इसलिए सवाल उठता है कि अब केजरीवाल कहाँ हैं ?? ..... और ये सुन मुझे लगा कि इन खोजियों और खाऱिशों को पता है कि केजरी की दिल्ली के बॉस जंग कहाँ है - कौन सी नाली में है - जिसे वो एमसीडी के मेयरों के साथ मिलकर साफ़ करने में लगे हैं .... 

पर मुई बारिश है कि गुरुग्राम नोएडा गाजियाबाद आदि तक भी बरस आई है - और वहां भी ना मालूम क्यों और कैसे जल-भराव हो गया है ?? .. और दिल्ली के बाहर उस वाले जल भराव का किसी को कोई कारण नहीं सूझ पड़ रहा है .... इसलिए बीच-बीच में वही एंकर और वही रिपोर्टर कुछ बहकी बहकी बातें भी करने लगते हैं .... जैसे एक तो कह रहा था कि - "ये जल भराव तेज बारिश के कारण हो गया है - और इसलिए ट्रैफिक जाम होना स्वाभाविक है - प्रशासन पूरी मुस्तैदी से स्थिति को सुधारने और नियंत्रण में रखने हेतु कल से ही लगा है - चलिए अब अगले समाचार की तरफ बढ़ते हैं ...." ....   

इसलिए आज मैं मौसम का भरपूर आनंद ले रहा हूँ - इंदौर में मौसम सुहाना है - और उधर केजरी मोदी की लड़ाई के बीच दिल्ली में जल-भराव के कारण मेरा तो मनोरंजन भी हो रहा है .... बहुत ही मस्त कवरेज जो चल रहा है .... और लग रहा है कि पूरा देश दिल्ली के जल-भराव में गोते खा रहा है ....

और इस बीच एक और खुशखबर .. दिल्ली में अगले ३ दिन बारिश होते रहने की भविष्यवाणी हो गई है .... यानि दिल्ली के जल भराव पार्ट-२ .. पार्ट -३ ... पार्ट-४ .... देखने के लिए भी तैयार रहें .... और शाम को कई सारे कुकुरमुत्ते टीवी चैनलों पर जल-भराव पर बहस कराने भी जरूर आएँगे .... देख लीजियेगा - हंस लीजियेगा ....

और सोचियेगा कि ये नामुराद बारिश के कारण केवल दिल्ली में ही जल-भराव क्यों होता है .... बाकी पूरे देश में क्यों नहीं ?? .... कहीं हमारे देश का पानी तो नहीं उतर गया ?? ....

या फिर कहीं कोई डर तो नहीं रहा कि - ये केजरी उनके अरमानों पर पानी ना फेर दे ?? ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment