Saturday 27 August 2016

// राजनीति में फिसड्डी बिग-बी एक्टिंग में भी पिछड़े - क्या ये उन्हें 'शोभा देता है' ?? ..//


खबर आई है कि मोदी ने अमिताभ बच्चन को पछाड़ दिया .. क्योंकि उनके ट्विटर पर फ़ॉलोअर्स अमिताभ से ज्यादा हो गए हैं ....

अब ये तो साफ़ हुआ कि कल तक मोदी अमिताभ से पीछे थे ....
और ये भी सिद्ध हो चुका है कि बिग-बी बहुत पहले से राजनीति में फिसड्डी साबित हो चुके हैं .. यहां तक कि वो अपनी बीवी 'लिटिल-जे' से भी इस मामले में पिछड़ चुके हैं ....
यानि ये भी सिद्ध होता है कि अमिताभ अपनी एक्टिंग की बदौलत ही शीर्ष पर बने हुए थे .. राजनीति के कारण तो कदापि नहीं ....

इसलिए प्रश्न उठता है कि अब क्या हो गया ?? .. क्या अमिताभ एक्टिंग भी भूल गए ??....

नहीं ऐसा बिलकुल नहीं हुआ है .... असल में तथ्य तो ये है कि मोदी भी एक्टिंग के माहिर निकले .. और इसलिए वो अमिताभ को पीछे छोड़ दिए हैं ....

पर मुझे लगता है कि - क्योंकि अमिताभ जैसे एक्टिंग में माहिर लोग राजनीति में ज्यादा टिक नहीं पाते .. मोदी भी शीर्ष पर बने रहेंगे असंभव है .... क्योंकि राजनीति एक्टिंग के बल पर ज्यादा चलती नहीं है - राजनीति तो कर्मों और कर्तव्यों के निर्वहन से ही चलती है ....

इसलिए अमिताभ को चाहिए कि वो केवल एक्टिंग पर ध्यान देवें और फालतू की बातों पर ध्यान नहीं दें .. खेल पर तो बिलकुल भी नहीं .. अन्यथा वो राजनीतिक चापलूस वीरेंद्र सहवाग जैसे अच्छे खिलाड़ी के निम्न स्तर तक भी गिर जाएंगे - जो शायद उन्हें "शोभा नहीं देगा" .... समझे बड़े मियाँ ....

और यदि काबिल पत्रकार शोभा डे की खेल विषयक सार्थक बातों पर भी आप किसी और मकसद से बिना कुछ समझे घटिया प्रतिक्रिया देने लगेंगे - तो फिर तो शायद कल को राधे माँ भी आपको पछाड़ ही देगी .. या हो सकता है आप ललित मोदी से भी ज्यादा गिर जाएं .... क्योंकि अपने देश में खेल में भी राजनीति ही तो हो रही है - जो आपके बस की नहीं .... अब समझ पड़ी बड़े मियाँ ?? ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment