Wednesday 6 June 2018

// एक "चोर" का क्या और कैसा "विकल्प" ??.. ..//


मान लीजिए कि आपने एक चौकीदार रखा.. पर चौकीदार लापरवाह या बेईमान या मिकम्मा नाकारा निकला - और चोर चोरी को अंजाम दे गया तो आप क्या करेंगे ??..

स्वाभाविक ही आप निकम्मे नाकारा चौकीदार को निकाल बाहर करेंगे.. और या तो कोई अन्य उपयुक्त व्यक्ति को काम पर रखेंगे या फिर हो सकता है कि - दीवारों दरवाज़ों तालों आदि से सुरक्षा के और पुख्ता इंतज़ाम करवाएंगे - या सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे - या फिर एक वफादार कुत्ता पाल लेंगे.. यानी कि आप निकम्मे नाकारा चौकीदार का कोई "विकल्प" खोज लेंगे..

पर यदि आपको चोर का भी पता चल गया तो आप चोर का क्या करेंगे ??..

स्वाभाविक ही आप उस चोर को मारेंगे कूटेंगे या फिर पकड़ पुलिस के हवाले कर उसे सजा दिलवाने के प्रयास करेंगे !!..

यानि चोर का कोई विकल्प तो नहीं खोजने लगेंगे ना !!..

बस !!.. अब आप समझ गए होंगे कि ये बात मैने केवल उन भक्तों को समझाने के लिए ही कही है जो २०१४ में पूरे उत्साह से उछल-उछल मोदी !! मोदी !! मोदी !! कहते फिरते थे.. पर आज मोदी को पूर्णतः निखटटू नाकारा यानि असफल होते देख बेचारे बहुत मायूस होकर एक ही बात रटने लगे हैं - "विकल्प ??" "विकल्प ??" "विकल्प ??".. ..

और पूरा गोदी मीडिया भी आजकल मोदी को टेके लगाने के चक्कर में बस एक ही बात बोल रहा है कि - कौन है विपक्ष का नेता ?? या फिर भाजपा में भी और कौन है मोदी का "विकल्प" ??..

और अपने आपको चौकीदार कहने वाले हमारे प्रधानसेवक को मैं "चौकीदार" तो कत्तई मानता ही नहीं - बल्कि स्पष्टतः कम से कम राफेल विमान खरीदी या बैंक घोटालों जैसे मामलों में एक "चोर" मानता हूँ..

इसलिए आज मेरी भक्तों को समझाइश है कि - अगर तो वो मोदी को एक "चौकीदार" मानते हैं - तो फिर तो उसका कोई विकल्प ढूंढ लें - क्योंकि विकल्प ढूंढने के अलावा भी कोई विकल्प नहीं.. समझे !!..

और अगर अब भक्तों को समझ पड़ गई हो कि मोदी "चौकीदार" नहीं अपितु "चोर" हैं तो फिर उनसे एक सरल प्रश्न.. एक "चोर" का क्या और कैसा "विकल्प" ??..

जागो भक्तों जागो !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

1 comment:

  1. 7-6-2018
    1-नेता आपको कलेक्टर नहीं, दंगाई बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं http://thewirehindi.com/45897/uttar-pradesh-public-service-commission-mains-exam-yogi-adityanath/ via @thewirehindi
    2-‘हॉस्टल वॉशआउट’ इसलिए है ताकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं पर सवाल न उठे http://thewirehindi.com/45935/allahabad-university-hostel-washout-student-proptest/ via @thewirehindi
    3-ममता वनर्जी को नीचा दिखाने के लिऐ BJP अपने ही कार्यकर्ता की हत्या करवाई, आरोप TMC पर लगाया ! http://drajchowk.com/%e0%a4%ae%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8/
    4-जन गण मन की बात, एपिसोड 255: बढ़ता एनपीए और वाराणसी http://thewirehindi.com/46012/jan-gan-man-ki-baat-npa-and-varanasi/ via @thewirehindi
    5-क्या एनटीपीसी कहलगांव बिहार का ‘स्टरलाइट’ बनता जा रहा है? http://thewirehindi.com/45442/ntpc-kahalgaon-pollution-bhagalpur-bihar-govt/ via @thewirehindi
    6-भीमा कोरेगांव: दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा के आरोप में दलित कार्यकर्ता गिरफ़्तार http://thewirehindi.com/46011/maharashtra-police-arrests-dalits-for-violence-against-dalits-brands-them-naxals/ via @thewirehindi
    7-हम भी भारत, एपिसोड 37: भाजपा के ख़िलाफ़ विपक्ष की एकता कितनी कारगर साबित होगी? http://thewirehindi.com/45966/hum-bhi-bharat-opposition-unites-against-bjp/ via @thewirehindi

    ReplyDelete