Sunday 16 September 2018

// चुनाव आयोग को 'गोदी' से उतरवाने के लिए 'डूसू' को अग्रिम धन्यवाद .. ..//


अभी चुनाव आयोग ने कबूल कर लिया है कि 'डूसू' में ईवीएम उनकी नहीं थीं..
और भक्त ताल ठोक रहे हैं कि 'डूसू' चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई..

यानि तय हुआ कि गड़बड़ी उन्हीं नसीब चमकाने वाली ईवीएम में है जो चुनाव आयोग की हैं..

और चुनाव आयोग गोदी में है..
इसलिए ईवीएम का बोलबाला है..
और ईवीएम का ही तो घोटाला है..

और इसी घोटाले के तारतम्य में एक और बात..
अब तक तो यही बताते थे कि जैसे करेंसी नोटों का कागज़ हर किसी नत्थू के हाथ नहीं लग सकता.. उसी तरह ईवीएम भी चुनाव आयोग के सिवाय किसी और के पास नहीं हो सकती - और यदि किसी के पास ईवीएम बरामद हो जाए तो उस की तो खैर नहीं..

और ईवीएम 'आप' के हाथ लग जाए या उन्हें २ घंटे के लिए भी चुनौती पूर्ती हेतु सौंप दी जाए - तौबा !!.. तौबा !!.. ऐसा तो हो ही नहीं सकता.. क्योंकि फिर तो देश की सुरक्षा और देश का प्रजातंत्र केजरीवाल के रहमोकरम पर खतरे में पड़ जाएगा.. है ना !!..

लेकिन अब लगता है कि 'डूसू' के मामले में एक बार फिर मिलीभगत पूरी बेशर्मी ढीढता बेहयाई के साथ हुई है और दबी जुबान मान ली गई है..
और अब ईवीएम को लेकर बहुत सारे प्रश्न शंकाएं आपत्तियां और चुटकुले या कटाक्ष देश की फ़िज़ा में और भक्तों के मुंह के सामने तैरने जैसे लगे हैं.. जो अंततः ईवीएम पर रोक लग जाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण निर्णायक योगदान देंगे..

और जैसे ही ईवीएम पर रोक लगेगी वैसे ही चुनाव आयोग भी शायद गोदी से उठ अपने पांवों पर भाग खड़े होने पर मज़बूर हो ही जाएगा !!..

इसलिए.. चुनाव आयोग को 'गोदी' से उतरवाने के लिए 'डूसू' को अग्रिम धन्यवाद !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment