Thursday 6 September 2018

// क्योंकि मैं दलितों और सवर्णों के पक्ष में हूँ.. मैं मोदी के विरोध में हूँ.. ..//


दलित एवं अन्य कई जातियां पिछड़ी पछाडी हुई थीं.. और कई अगड़ी होने के मज़े लेते हुए सवर्ण जातियां थीं.. और संविधान में पिछड़ी जातियों के आरक्षण जैसे प्रावधान थे.. और देश में आरक्षण आदि लागू हुआ था और चल रहा था.. और जब तब राजनीति के चलते इन प्रावधानों में कई झगडे टंटे होते रहे थे.. पर देश में काफी कुछ 'एडजस्टमेंट और सेटलमेंट' होता रहा था.. और शायद स्वाभाविक रूप से कुछ होना शेष भी था..

आज की विषयवस्तु के परिप्रेक्ष्य में देखें तो बात इतनी हुई कि..
दलितों के पक्ष में एक एससी/एसटी एक्ट लागू था.. पर उसके कुछ प्रावधान किसी को  नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध और आपत्तिजनक लगे - और वो देश के कानून और अपने अधिकारों के तहत सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाने पहुँच गया.. और न्यायालय ने उसकी गुहार न्यायोचित और संवैधानिक पाते हुए एक्ट में कुछ संशोधन कर दिए..

और यहाँ से शुरू हुआ आज का झगड़ा टंटा..
दलितों ने मोदी को आँख दिखाई.. मोदी को चुनाव और कुर्सी दिखाई दी - और अपनी जान का खतरा.. और मोदी ने न्यायालय द्वारा दिए निर्णय को अपनी विशेष फूहड़ दादागिरी वाले स्टाइल में अमान्य करने की ठानी.. और देश की सभी विपक्षी पार्टियों ने भी अपनी खैर मनाई और मोदी से कुर्सी छीनने के लिए पहली बार मोदी से अपनी सहमति जताई.. और मोदी सरकार ने न्यायालय का निर्णय पलट मारा.. और 'भाजपा का शाहबानो' कर मारा..

बस फिर क्या था.. सवर्णों की सुलग गई.. और सही सुलग गई.. क्योंकि सुलगना तो बनती भी थी..
और फिर जो होना था वो शुरू हो गया है.. यानि आगामी चुनावों तक झगडे टंटे चलेंगे और चलाए जाएंगे.. और कुछ हो कर रहेगा..

तो अब क्या होकर रहेगा ??..
मेरे हिसाब से अब या तो दलित या सवर्णो का वोट या दोनों का वोट मोदी को नहीं मिलेगा.. और इसलिए २०१४ में मिले ३१% वोट में झन्नाट कमी आएगी.. और यदि मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री के पद का चेहरा हुए तो २०१९ में मोदी की झन्नाटेदार हार होगी - नहीं तो भाजपा की हार होगी..

और फिर उसके बाद कुछ न कुछ 'एडजस्टमेंट और सेटलमेंट' हो जाएगा.. देश फिर अपनी चाल चलने लगेगा.. शर्तिया !!..

और इसलिए मैं दलितों और सवर्णों के पक्ष में हूँ.. मैं जनता के पक्ष में हूँ.. मैं देश के पक्ष में हूँ.. मैं न्याय के पक्ष में हूँ.. और मैं इसलिए ही मोदी के विरोध में हूँ.. मैं टुच्चों के विरोध में हूँ.. मैं बेवकूफों के विरोध में हूँ - और इसलिए बेचारे भक्तो के विरोध में भी हूँ ही !!..

और मैं चाहता हूँ कि गोदी मीडिया की ऐसी कि तैसी होती रहे और सोशल मीडिया पर पेलमपेल जारी रहे.. सड़कों पर विरोध जारी रहे.. सत्ता के गलियारों में गालियां जारी रहें.. और सत्तासीन टुच्चों की नींद ऐसे ही हराम होती रहे..

और राजनीति में केजरीवाल जैसे कुछ जानदार शानदार लोगों को मौका अब थोड़ा और शीघ्र मिले और देश तप खप के एक बार फिर शांति और विकास की राह पर चले.. आमीन !!..
!! जय हिन्द !!

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl
मेरा ब्लॉग:- http://bpdua.blogspot.in/

2 comments:

  1. 06-09-2018
    -Bharat Bandh: SC/ST एक्ट के विरोध में सवर्ण संगठनों का भारत बंद आज, जानिये किस बात पर मचा है बवाल https://khabar.ndtv.com/news/india/bharat-bandh-on-6th-september-sc-st-act-bharat-bandh-news-madhya-pradesh-1911961 via @NDTVIndia
    -Bharat Bandh Live: SC/ST एक्ट के विरोध में आज भारत बंद, मध्य प्रदेश के 35 जिलों में हाई अलर्ट, कई जगह धारा 144 लागू https://khabar.ndtv.com/news/india/bharat-bandh-live-updates-bharat-bandh-protest-on-6-september-2018-against-sc-st-act-section-144-imp-1912074 via @NDTVIndia
    -पीएएएस ने दी चेतावनी, सरकार ने बातचीत नहीं की तो हार्दिक पटेल पानी भी त्याग देंगे https://khabar.ndtv.com/news/india/paas-warned-if-the-government-does-not-talk-hardik-patel-will-also-quit-drinking-water-1912069 via @NDTVIndia
    -BJP विधायक राम कदम के अपहरण कर लूंगा वाले बयान पर लड़की ने दी चुनौती हिम्मत है तो छूकर दिखाएं https://khabar.ndtv.com/news/maharashtra/pune-girl-challenges-bjp-mla-ram-kadam-says-i-dare-you-abduct-me-1912146 via @NDTVIndia

    ReplyDelete
  2. BJP विधायक के विवादित बोल, लड़की अगर ना बोले तो मुझे बताओ, मैं उसे भगाने में मदद करूंगा... https://khabar.ndtv.com/news/maharashtra/bjp-mla-ram-kadam-says-to-youth-if-girl-reject-your-proposal-then-i-will-kidnapped-her-1911343 via @NDTVIndia
    -नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर शिवसेना का हमला, बोले- इस नाकामी के लिए कौन सा प्रायश्चित करेंगे https://khabar.ndtv.com/news/maharashtra/gang-rape-victim-suicide-bhima-koregaon-violence-upendra-kushwaha-supreme-court-five-big-news-1909300 via @NDTVIndia
    -मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले बोले-दलित शब्द नहीं है अपमानजनक, बैन पर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट https://khabar.ndtv.com/news/india/union-minister-ramdas-athawale-would-move-the-supreme-court-to-challenge-refrain-from-using-the-word-1912080 via @NDTVIndia
    -बोलिए मोदी जी, देश को बोलने वाला नेता चाहिए था... बोलिए न... https://khabar.ndtv.com/news/blogs/india-wanted-a-good-orator-as-their-leader-opines-ravish-kumar-1911132 via @NDTVIndia
    -AAP का आरोप-करोड़ों के जमीन घोटाले को दबाने के लिए कलेक्टर को बीजेपी में किया शामिल https://khabar.ndtv.com/news/mp-chhattisgarh/aap-allegations-collector-op-choudhry-joins-bjp-to-suppress-land-scam-1912093 via @NDTVIndia
    -पॉलिटिक्स के लिए क्यों IAS-IPS को लुभा रही बीजेपी, ओपी चौधरी से पहले ये भी थाम चुके हैं दामन https://khabar.ndtv.com/news/india/2019-loksabha-election-op-choudhary-joins-bjp-know-why-ias-ips-officerss-first-choice-is-bjp-1907768 via @NDTVIndia

    ReplyDelete