Friday 20 January 2017

// तो क्या यूपी में भी केजरीवाल की सरकार ?? .. हा !! हा !! हा !! हा !! ....//


और अंततः अखिलेश+राहुल का गठबंधन हो ना सका .. .. और इसके कारण यूपी में एक त्रिशंकु जनादेश आने की संभावना बन गई है .. और मैनें माना कि त्रिशंकु जनादेश आने के बाद क्या होगा ये तो समय बताएगा .. पर वो समय के आने के पहले भी कुछ बताना कहाँ मना है .. ..

सो इस त्रिशंकु जनादेश के बारे में मैं समयपूर्व ही कुछ बताना चाहूंगा .. .. मुलाहिज़ा फरमाएं !!

जैसे ही त्रिशंकु परिणामों की घोषणा होगी - सभी लोकतंत्र और जनादेश की दुहाई दे सर से पाँव तक रंग बिरंगे हो जाएंगे .. और होगा कुछ यूँ ....

अखिलेश-संग-राहुल का बहुमत आ गया तो सरकार अखिलेश की ....
अखिलेश-संग-मोदी का बहुमत आ गया तो सरकार मुलायम की .... 
मायावती-संग-राहुल का बहुमत आ गया तो सरकार मायावती की ....
मायावती-संग-मोदी का बहुमत आ गया तो मोदी-मेहबूबा की तर्ज़ पर सरकार मोदी-मायावती की ....
मोदी-संग-राहुल का बहुमत आ गया तो मोदी-मेहबूबा की तर्ज़ पर सरकार मोदी-शीला की ....

और यदि आंकड़ा कुछ ऐसा आ जाए कि ....
अखिलेश १३० ; मायावती १२०; मोदी ७०; राहुल ५०; अन्य ३४; ....

तो मेरा यकीन मानें किसी भी गिरगिट की सरकार नहीं बनेगी .. और चुनाव फिर से होगा .. ..

और यदि चुनाव फिर से हो गया तो अगली बार सरकार बनेगी केजरीवाल की .. ..
आदाब अर्ज़ है जनाब !! .. हा !! हा !! हा !! हा !! हा !! हा !! हा !! हा !!  .. ..

इसलिए सभी गिरगिटों को आगाह करता हूँ .. सुधर जाओ !! जय हिन्द !!

मेरे 'fb page' का लिंक .. https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment