My blog is my reaction and analysis of the current Political and Social affairs of our country - India.
Monday, 16 January 2017
/.. चरखेवाले मोदी जी !! .. आपको एक बार फिर मुफ्त सलाह दे रहा हूँ .. .. अब उत्तरप्रदेश में फ़ोकट मशक़्क़त मत करना .. नोटबंदी के बाद आपकी फड़तूस पार्टी के पास तो अब सफ़ेद धनबल भी कम ही बचा होगा .. इसलिए कालेधन से ये खर्चीली रैलियों का आईडिया भी त्याग ही दोगे तो बद होने के बावजूद बदनामी से भी बच जाओगे .. और मेरी मानो तो पंजाब में जी जान लगा दो गुरु !! .. नहीं तो केजरी से तो तुम्हें कोई ना बचा पाएगा .. मोदी जी !! या फिर एक काम करो .. .. ये चुनाव की राजनीति और पार्टी पॉलिटिक्स अमित शाह जैसे दोयम-तीयम दर्जे के हलकट जीव जंतुओं के भरोसे छोड़ तुम तो तुरंत अपने प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण और दायित्वपूर्ण कार्य में भिड़ के लग जाओ - और बचे हुए २ साल में कुछ वो कर दिखाओ जिसकी जनता को तुमने उम्मीद बंधाई थी .. और ऐसा कर शायद तुम गुजरात में अपनी इज़्ज़त बचा पाओ .... प्रयास करने में क्या हर्ज़ है ?? - चरखेवाले मोदी जी !! ..../.... मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment