My blog is my reaction and analysis of the current Political and Social affairs of our country - India.
Sunday, 22 January 2017
/.. मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतनी ऊँची-ऊँची कैसे फेंक देते हैं .. क्या फेंकने की भारतीय कला अब अंतर्राष्ट्रीय हो चली है ?? .. फेंकू कह रहे हैं कि ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह अब तक का सबसे खर्चीला समारोह था !! .. खाक खर्चीला था ?? .. था उसमें कोई १० लाख का सूट पहने ?? .. अरे इसमें के कई समारोह तो हमारे यहां एक मुख्यमंत्री की ताजपोशी में यूं ही होते रहते हैं - ये बात दीगर है कि नंबर १ के और नंबर २ के खर्चे में घालमेल के कारण फ़ोकट का दम्भ नहीं भरा जाता .. .. पर याद रहे - एक तो बुलाया नहीं .. और फिर झूठ पे झूठ बोल के दिल जलाना ट्रम्प को देखना भारी पड़ेगा .. और बदला तो लिया जाएगा .. इसलिए मुझे लगता है कि चरखेवाले के सबसे सस्ते बिदाई समारोह में ट्रम्प को भी नहीं बुलाया जाएगा .. हाँ नहीं तो !! ..../.... मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment