Thursday 22 February 2018

// 3 साल में अधिकारियों का स्थानांतरण - तो मोदी का भी क्यों नहीं ??.. ..//


पंजाब नेशनल बैंक में 11500 करोड़ के सफल घोटाले के बाद अब आदेश जारी हो गए हैं कि 31/12/17 को जिन अधिकारियों कर्मचारियों को एक ही पद पर 3 साल पूरे हो गए हों उनका स्थानांतरण कर दिया जाए !!..

शायद उपरोक्त आदेश भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की एक कवायद है.. इस तर्क के साथ कि 3 साल में अधिकारियों की सेटिंग हो जाती है और सांठगांठ कर वो घपले घोटालों को अंजाम दे सकने की स्थिति में आ जाते हैं..

सावधान !!.. विदित हो कि..

इस लिहाज़ से तो मोदी को भी 31/12/17 को एक ही पद पर बैठे 3 साल से अधिक हो गए हैं.. और उनकी भी जबरदस्त सेटिंग हो गई दिखती है.. और गजब की सांठगांठ देखने को मिल रही है.. और भ्रष्टाचार तो अपने पूरे शबाब पर है ही..

इसलिए बैंको के अधिकारियों के साथ ही मोदी जी का स्थानांतरण किया जाना अति आवश्यक है..

पर प्रश्न उठता है कि स्थानांतरण कहाँ किया जाए ??..

और मेरा सुझाव है कि उन्हें नीरव  मोदी के पास स्थानांतरित कर दिया जाए.. क्योंकि हम ईमानदार देशवासी ही बड़े मोदी को बिलावजह क्यों भुगतें.. अब कुछ तो बेईमान छोटा मोदी भी भुगते !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment