Tuesday 10 November 2015

// एक कुत्ता नहीं - यदि गाडी के नीचे कुत्तों का टोला हो तो ?? ....//


बिहार चुनाव में भाजपा का चेहरा थे मोदी - केवल मोदी !!!!

और मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी .... अपनी पूरी क़ाबलियत ताकत और मेहनत झोंक दी ....
सारी जिम्मेदारी अकेले ही अपने कन्धों पर उठा उतर गए चुनावी रणक्षेत्र में - पूरे उत्साह से - पूरी लगन से - पूरे आत्मविश्वास से - पूरी गंभीरता से - पर पूरे अकेले .... जी हाँ - अकेले !!!!

चुनाव है - हार जीत तो होती रहती है .... मोदी हार गए - हार गए तो हार गए - ठीक है .... पर यदि हार गए तो हार जाने के बाद मोदी की पार्टी के ही महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय का ये घिसा-पिटा पुराना जुमला अखर गया ....

अपने और मोदी के स्तर को निम्नस्तर तक ले जाते हुए विजयवर्गीय बोले .... " कुत्ता गाडी के नीचे चलता है तो उसे लगता है गाडी उसके भरोसे ही चल रही है " .... मोदी की इज़्ज़त की ऐसी बेइज़्ज़ती सचमुच निंदनीय है ....

निंदनीय तो कुत्तों वाले और बयान भी हैं - जैसे कुत्ते के पिल्ले वाला - कुत्ते को पत्थर मारने वाला - पर कुत्तों पर ये नया बयान तो सबसे ज्यादा निंदनीय है ....

मुझे लगता है कि अब भाजपा को अपने आपको "कुत्तों" से अलग कर लेना चाहिए .... भाजपा को चाहिए की अब उन लोगों को आगे लाया जाए जो "कुत्तों" के बजाय "इंसानों" के बारे में बात करें ....

और हाँ !! .. अंत में एक बात और बताता चलूँ .... यदि एक कुत्ता गाडी के नीचे चलता है और उसे लगता है गाडी उसके भरोसे ही चल रही है तो ठीक है - पर यदि कुत्तों का टोला एक गाडी के नीचे चलता हो और सभी कुत्तों को गुमान हो जाए कि गाडी वे ही चला रहे थे - और फिर सभी कुत्ते आपस में कुत्तों जैसे लड़ लें तो क्या कीजियेगा ????

मैं बताता हूँ .... सभी कुत्तों को पकड़ कर कुत्तों वाली गाडी में भरकर तड़ीपार करना ही उचित होगा .... इसके अलावा तो कोई विकल्प मुझे समझ नहीं आता - क्योंकि स्थिति विकट है भाई !!!!

2 comments:

  1. Nahi, poora mauka to de hi dena chahiye, varna fir kisi ko kutta kutta kehne ka daura pad jaayega.

    ReplyDelete
  2. bjp ka paryay ban gaya hai kutta shabd.............kyunki pakistan aur musalman shadb ab apni value kho chuke hai....yeh log apne level ko ghatiya star par le aaye hai ki inko kutta shabd hi milta hai...

    ReplyDelete