Sunday 22 November 2015

// शांति जी - शांत !! .. केजरीवाल से गले मिलने की हसरत तो कई पालेंगे ..//


अब काफी समय बीत चुका जब साल की शुरुआत में केजरीवाल ने दिल्ली में सबको धूल चटाई थी और कई लोगों की आँखों की किरकिरी हो चले थे .... और तब उनपर पार्टी में बिना पारदर्शिता के कार्य करने के आरोप लगे थे .... और आरोप लगाए एवं लगवाए थे - किरण बेदी के प्रिय सम्माननीय शांति भूषण के बेटे प्रशांत भूषण और उनके चंगु बन गए योगेन्द्र यादव ने ....

और फिर क्या था - केजरीवाल ने तब दुस्साहसियों को फिर धूल चटाई - और योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से ही निकाल बाहर किया  .... बड़ी सफाई से ....

और तब से अब तक .... "पारदर्शिता" का कमाल देखिये ....

प्रशांत और योगेन्द्र क्या-क्या नहीं कर पाए या क्या नहीं कर पा रहे हैं या क्या-क्या नहीं करने के लायक हैं - सबके सामने घटित होता रहा .... और किसी को नहीं मालूम कि ये क्या कर सकेंगे ??

और केजरीवाल बखूबी सीख गए कि बिना किसी को हवा लगे अंदर-अंदर क्या-क्या करते रहना है .... और पारदर्शिता से बखान उतना ही किया जाना होता है जिसकी स्वच्छ दरकार हो ....

नतीजा यह है कि "आप" पार्टी में काफी दिनों से सब कुछ आरामदायक और शांतिपूर्ण चलता रहा है और विरोधी कलपते-कुलपते रहे हैं .... क्योंकि केजरीवाल को घेरने का कोई मौका ही नहीं मिला ....

पर अब विरोधियों का धैर्य टूटा है - एक नायाब भोंडा मुद्दा झपटा है - केजरीवाल के ऐसे कृत्य पर जो पारदर्शित तरीके से सबके सामने खुल्लम-खुल्ला हो गया .... जी हां लालू और केजरीवाल गले मिल लिए ....

और उधर वो गले मिले - इधर शांति भूषण की शांति हवा हुई - कूद पड़े मैदान में - चिल्लाते हुए कि देखो - केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को गले लगा लिया रे !!!!

मेरी प्रतिक्रिया ....

कभी "आप" पार्टी से जुड़े प्रशांत योगेन्द्र को चाहने वाले भी सोच रहे होंगे कि ये शांति भूषण कर क्या रहे हैं - ठीक वैसे ही जैसे भक्त सोच रहे हैं ये मोदी कर क्या रहे हैं ....

और इसलिए कुछ दिन बाद ही जब शांति भूषण और उनके चंगुओं मंगुओं को पार्टी से पूर्ण पारदर्शिता के साथ बाहर किया जाएगा तब केजरीवाल की औकात पार्टी में और बढ़ेगी .... और तब केजरीवाल से गले मिलने कि हसरत रखने वालों की लाइन भी बढ़ेगी .... लोग उनसे गाली खा-खाकर भी उन्हें गले लगाने की हसरत रखेंगे ....

मसलन कौन जाने मोदी भी सोच रहे हों कि - हाय !! मैं भी केजरीवाल के गले लग उनसे बाइज़्ज़त क्यों ना मिल सका !!!!

1 comment: