Sunday 8 November 2015

// मेरा ताज़ा-ताज़ा "मोदीनामा" ....//


कोई मुगालते में नहीं रहे .... लोकसभा चुनाव में मोदी कदापि नहीं जीते थे - अपितु कांग्रेस हारी थी ....
इसी प्रकार महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ हरियाणा झारखण्ड में कांग्रेस हारी थी ....
लेकिन सावधानी से जानिएगा कि दिल्ली में केजरीवाल जीते थे और मोदी हारे थे ....
और आज बिहार में मोदी हारे हैं .... और नितीश जीते हैं - और कांग्रेस और लालू "जी" गए हैं ....

अतः मेरी विवेचना अनुसार ..... मोदी कभी जीते ही नहीं थे .... और दिल्ली के बाद वो दूसरी बार हार गए हैं ....

मोदी की हार के कारणों के कई सूरमा कई आंकलन कर सकते हैं - पर मेरे आंकलन अनुसार तो मोदी की हार के दो मुख्य कारण है .... और वो हैं ....

पहला .... वादा खिलाफी - हवाबाजी - और नतीजन ज़मीनी कार्य "शून्य" ....
दूसरा .... अमित शाह कैलाश विजयवर्गीय साक्षी महाराज आदि जैसे अनेक असहिष्णु अभद्र लोगों का - और स्मृति ईरानी वी.के.सिंह जैसे राजनैतिक मूर्खों का - और जेटली जैसे चालाक दम्भी लोगों का चुनाव कर अपनी टीम की ऐसी की तैसी करवाना ....

आगे क्या ????

शिवसेना छिटक कर एनडीए से बाहर जाएगी - अकाली दल भाजपा को छिटका कर बाहर आएगा ....
मोदी के लिए अब केंद्र में चाह कर भी कुछ अच्छे आवश्यक कार्य करना मुश्किल होगा ....
पंजाब में केजरीवाल की जीत होगी ....
बंगाल में ममता की जीत होगी ....
उत्तरप्रदेश के चुनाव दिलचस्प और टक्कर के होंगे ....
और मोदी ना तो अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और ना वो हमारे अगले प्रधानमंत्री होंगे ....

लेकिन मान लो कि सूरज पश्चिम से घूमता फिरता उग जाए - और वैसे ही मोदी अपनी अकड़ छोड़ दूसरे बुद्धिमानों और कूटनीतिज्ञों की अक्ल का सदुपयोग कर कुछ अच्छे कार्य करने का प्रयास कर थोड़े सफल हो जाएं - तो वो अगला लोकसभा चुनाव लड़ कर हार सकेंगे .... अन्यथा तो .... लालू जैसे ही राजनैतिक चतुर लोगों से निपट समयपूर्व ही बाहर हो जाएंगे ....

मोदी जी के लिए अनेक शुभकामनाएं !!!!

1 comment: