Saturday 11 June 2016

// शोले पानी शौच और सोच .. चूक ही चूक ....//


शोले !! .... गजब की धाँसू फिल्म बनी थी और खूब चली थी .... और इस फिल्म ने डायलॉग और कथा और निर्देशन और अभिनय यानि हर विधा में उच्च कोटि के मापदंड स्थापित किये थे ....

पर फिर भी चूक हो ही गई थी .... और चूक भी कैसी कि जब रामगढ़ में बिजली नहीं थी तो पानी की टंकी में पानी कौन चढाता था .... दिव्यांग ठाकुर या गब्बर साहब या वीरू या जय या मौसी या अन्य कोई और .... और यदि चढ़ाता भी था तो कैसे .. लोटे से ?? ....

खैर ये चूक तो फ़िल्मी थी .... पर हकीकत में ऐसी ही चूक आज भी हो रही है ....

पिछले ६० सालों में पिछली सरकारों ने जितने भी स्कूल खोलने के बड़े-बड़े काम किए थे उन स्कूलों में मात्र शौचालय बनाने के छोटे से काम का बड़ा बीड़ा उठाया हमारे डेरिंग डायनामिक डैशिंग सेवक मोदी जी ने .... और बनवा दिए कई ठौ शौचालय .... और तो और शहर शहर गाँव गाँव मोहल्ले मोहल्ले गली गली और टीवी और रेडियो और अखबार में भी कई ठौ शौचालय बनवा दिए गए .... और घोषणा कर दी गई की अब से कोई खुल्ले में कुछ नहीं करेगा - जो करना है जैसे भी करना है बस इन शौचालयों में करो .... 

पर मुझे लगता है कि ये सभी शौचालय शोले की पानी की टंकी के समान ही हैं .... क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर जब देश में सूखा पड़ा है और व्यवस्थाएं ठप्प तो इन शौचालय में पानी कौन पहुंचाता होगा .... खुद सेवक या सेवक की सरकार या राज्य सरकार या क्षेत्रीय सांसद या विधायक या पार्षद या पंच या कलेक्टर या फिर कोई जय या वीरू या जेटली या गडकरी - और वो भी कैसे - लोटे से या पाइप से ????

मेरे पास तो ना शोले की टंकी का कोई जवाब था - ना विद्या बालन द्वारा विज्ञापित शौचालयों का है .... किसी भक्त के पास कोई राज़दार जवाब हो तो बताए ....

और इसलिए मुझे तो लगता है कि फिर चूक हो ही गई ....

और चूक भी केवल शौच के पानी की नहीं .. चूक तो और भी हो रही है .. सोच की भी .. और "आँख के पानी" की भी ..

क्योंकि शोले की तर्ज़ पर ही डायलॉग भी सुनने को मिलते रहते है .... क्यों कितने विधायक हैं ?? .. होली कब है ?? .. मुहर्रम कब है ?? .. गरबा कब है ?? .. तेरा नाम क्या है माल्या ?? .. तेरा धंधा क्या है ?? .. तेरा धर्म क्या है ?? .. तू खाता क्या है अख़लाक़ ?? .. ले अब गोली खा .... आदि - अनन्तम् ....

और शोले धधक रहे हैं - वो भी बिन पानी .... अतः सावधान !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment