Tuesday 7 June 2016

// "उड़ता पंजाब" नहीं तो ना सही - नाम "उड़ती पुड्डुचेरी" रख लो .. ऐश करोगे ..//


आने वाली एक फिल्म "उड़ता पंजाब" आजकल हवा में सुर्खियां बटोर रही है ....
ये फिल्म ड्रग्स की भयावह बुराइयों को दर्शाती बताई जा रही है .... और इसकी पटकथा या पृष्ठभूमि या इसका पट पटल पुट्ठा सबकुछ बस पंजाब से संबंधित है .... वही पंजाब जहाँ अभी भाजपा अकालीदल की सरकार है और आगे केजरीवाल की "आप" की सरकार आना तय लग रहा है ....

और इसलिए संस्कारी भाजपाइयों और धार्मिक अकालियों को "तकलीफ" हो रही है .. क्योंकि उनके अनुसार ड्रग्स की समस्या तो विश्वव्यापी है - या पूरे देश में है - फिर केवल पंजाब को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है ?? ....
इसलिए हवा में "तकलीफ" उड़ रही है कि "पंजाब" नाम पूरी फिल्म में से विलोपित किया जाए ....

मेरी आपत्ति ....

जिस देश में गंगा बहती है का नाम भी बदला जाए .... इसका नाम हो - जिस देश में नर्मदा बहती है ....
और नटवरलाल का नाम भी बदला जाए .... इसका नाम हो - नरेंद्र ....

कारण - इस देश में अकेली गंगा नहीं बहती है - नर्मदा भी बहती है - और केवल नटवरलाल ही नहीं है जो उच्चकोटि की ठग विद्या का धनी हो - कुछ नरेंद्र भी तो हैं ....

और मेरी तो आपत्ति इस बात पर भी होगी कि हमारे राष्ट्रीय गान में जब "पंजाब" का नाम है तो फिर "पुड्डुचेरी" का नाम क्यों नहीं ??

और इसलिए अनुराग कश्यप को एक सुझाव भी - -  यदि "उड़ता पंजाब" का नाम बदलना ही पड़े तो उसका नाम "उड़ती पुड्डुचेरी" रख दें - बशर्ते वहां की उप राज्यपाल महामहिम किरण बेदी को कोई आपत्ति ना हो !! ....

डंके की चोट पर कहता हूँ - फिल्म "उड़ती पुड्डुचेरी" नाम से ज्यादा फेमस हो ज्यादा चलेगी - दौड़ेगी - उड़ेगी !! .... है ना !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment