Sunday 19 June 2016

// दूसरी पारी ?? .. तुम अपनी लड़खड़ाती पहली पारी तो सम्हालो ..//


ये मुई किरकिट हमेशा से ही इस देश की वित्तीय घटनाओं और व्यक्तियों से संबद्ध रही है .... जैसे डीडीसीए और जेटली - बहुत याराना है .... और अब तो किरकिट वित्त के साथ साथ फैशन से भी संबद्ध होने जा रही है .... मसलन डीडीसीए कप्तान के किरकिटीय खिलाड़ी एक और चौहान अब फैशन के अग्रणी संस्थान एनआईएफटी के अध्यक्ष पद पर 'धप्प' से बैठाए जा रहे हैं - ठीक वैसे ही जैसे 'हप्प' से एक अन्य चौहान एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर बेशर्मी के साथ बैठा दिए गए थे .... यानि अब ये सबकुछ तो फैशन बनता ही जा रहा है .. या बेशर्मी !! तेरा ही आसरा !! ....

पर आरबीआई गवर्नर रघु राजन का किरकिट से कोई संबंध नहीं रहा - क्योंकि मेरे मतानुसार वो सभ्य हैं ईमानदार हैं कुशल हैं काबिल हैं और वित्त में निपुण होने के बावजूद वित्तीय घपले करने में विश्वास नहीं रखते .... अतः वो जेटली से भिन्न हैं .... 

पर अब क्योंकि टुच्चों के कारण किरकिट फैशन में भी है - अतः कहा जा रहा है कि - रघु राजन अपनी दूसरी पारी नहीं खेल पाएंगे ....

इस पर मेरी किरकिटीय फैशन से ओतप्रोत प्रतिक्रिया ....

रघु राजन ने अपनी पहली पारी सहजता कुशलता निपुणता कलात्मकता एकाग्रता जवाबदारी और धैर्य के साथ खेलते हुए भरपूर रनों के साथ पूरी करी है ....

और इस मोदी सरकार में बैठे जो सरकारी खिलाड़ी उनकी दूसरी पारी पर कटाक्ष करते हुए अट्टाहास करने का दुस्साहस कर रहे हैं उनके बारे में उगल दूँ कि - इतनी बेशर्मी ठीक नहीं - क्योंकि स्वयं इस सरकार की दूसरी पारी कभी भी आने की कोई संभावना नहीं है ....

कारण ये है कि ये सरकार अपनी पहली ही पारी में निहायत फूहड़ता के साथ लड़खड़ाते हुए रन बनाने में असमर्थ हो रही है .. और लगता है इसके शीर्षस्थ खिलाड़ी एक दुसरे को घूरते चिल्लाते अनिर्णय के साथ आगे पीछे दौड़ते शीघ्र ही 'रन आउट' होने वाले हैं .. और इनके कप्तान हाँफते फूलते बिना अक्ल हवा में बल्ला घुमाते बाउंसर के आगे उचक कर थोबड़ा भिड़ाते 'रिटायर्ड हर्ट' होने वाले हैं ....

और शायद उसके बाद गुस्साए दर्शक मैदान में घुस जाएंगे - और किरकिटीय जंतु मैदान छोड़ने पर मजबूर होंगे .. कुछ हारे हुए - और कुछ पिटे हुए .... इति मैच समाप्त !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment