Wednesday 15 June 2016

// डियर मोदी जी !! .. अरे यार 'एक मौका' दिया तो हुआ है ....//


मोदी मंत्रिमंडल की शिक्षा मंत्री ने नया ज्ञान दिया है कि - पुरुषों द्वारा महिलाओं को 'डियर' शब्द से संबोधित करना उपयुक्त नहीं है .... जिसका स्पष्ट अभिप्राय ये भी निकलता है कि पुरुषों को 'डियर' शब्द से संबोधित किया जा सकता है ....

और इसके साथ ही मैं यह भी सोचने पर मजबूर हूँ कि क्या एक महिला का महिला को 'डियर' कहना उपयुक्त है अथवा नहीं ?? .. या फिर एक महिला का पुरुष को डियर कहना भी उपयुक्त है अथवा नहीं ?? .... या फिर क्या किसी महिला का बाबा रामदेव को 'डियर बाबा' कहना उपयुक्त होगा अथवा नहीं ?? ....

पर जब तक उपरोक्त जटिल प्रश्नों के सर्व स्वीकार्य उत्तर सार्वजानिक हों - तब तक यह मानते हुए कि कम से कम एक पुरुष का पुरुष को 'डियर' कहना आपत्तिजनक नहीं हो सकता - मैं आज पहली बार माननीय मोदी जी को 'डियर मोदी जी' कह कर संबोधित करना चाहता हूँ .... क्योंकि संबोधन भी जरूरी है और विषयवस्तु भी अत्यन्त आवश्यक .... अस्तु ....

डियर मोदी जी !! .. अभी इलाहाबाद में आपने कहा था कि .... "एक मौका दें - काम पसंद न आए तो लात मारकर निकाल देना" .... यही कहा था ना !!

डियर मोदी जी !! .. यार आपको 'एक मौका' दिया तो हुआ है .... और वो भी श्रेष्ठ मौका .. आपको प्रधानमंत्री बनाकर .... पर आपने अपने मातहत ये कैसे कैसे नमूनों और नमूनियों की भर्ती कर ली है जो जब देखो उटपटांग ही बोलते रहते हैं - बेलगाम - गाली गलौज - उपहास और निरादर से परिपूर्ण सम्बोधन और वक्तव्य - निर्लज्ज करते हुए सांप्रदायिक बयान - आदि !! ....

डियर मोदी जी !! .. पर आज तो हद्द हो गई .... आपकी शिक्षा समतुल्य आपकी ही शिक्षा मंत्राणी को जब एक राज्य के शिक्षा मंत्री ने सम्मान बोधक सम्बोधन हेतु 'डियर' लिख दिया तो वो तो ऐसे भड़क गईं जैसे किसी खिसियाए सांड को किसी ने लाल कपडा दिखा मारा हो ....

डियर मोदी जी !! .. इसलिए क्योंकि मुझे लगता है आपकी स्मृति भी कुछ गड़बड़ हो रही है - मैं आपको स्मरण दिलाना चाहता हूँ कि भारत की जनता ने आपको वो 'एक' मौका दे ही रखा है .. और अब तक का आपका काम जनता को पसंद नहीं आ रहा है .. इसलिए जनता आपको लात मारकर निकालती है या वोट ना देकर ये निर्णय तो आप जनता पर ही छोड़ दें - और अपने काम पर ध्यान दें तो बेहतर होगा .... 

डियर मोदी जी !! .. इसलिए एक बार फिर आपको मुफ्त सलाह दे रहा हूँ कि - समय निकला जा रहा है - "वो एक मौक़ा" हाथ से जाता जा रहा है - इसलिए कम कम से शीघ्र ही मंत्रिमंडल में उपयुक्त बड़ा फेरबदल कर कुछ अच्छे समझदार लोगों को भी लेकर आएं तो बेहतर होगा .... इतने अच्छे लोगों को जो आपकी तमाम कमियों को भी ढँक सकें !! .. एक साधारण सी प्रतिभा वाले अच्छे प्रशासक की यही तो निशानी होती है .... समझे 'डियर' !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

2 comments:

  1. वह सिर्फ मोदी के near & dear है और किसी की कैसे हो सकती है ।

    ReplyDelete
  2. वह सिर्फ मोदी के near & dear है और किसी की कैसे हो सकती है ।

    ReplyDelete