Saturday 25 June 2016

// ११ महीने - बनाम - १६ महीने ....//


१६ माह पहले .... एक काबिल ईमानदार अधिकारी श्री संजीव चतुर्वेदी को केजरीवाल ने बतौर ओएसडी के पद पर नियुक्त करने हेतु सक्षमता हथियाए केंद्र सरकार से अनुमति देने की अधिकारिक मांग करी थी ....

शायद मोदी सरकार के मोदी मोदीपछाड केजरीवाल की इस मांग से भयभीत हो गए थे - क्योंकि संजीव चतुर्वेदी ठहरे ईमानदार .. और मोदी सरकार में ईमानदार कम और उठापटक या राजनीतिक दांवपेंच या चुनाव जीतने या फांकने या दादागिरी या आपत्तिजनक बयानबाज़ी करने वाले - या बेशर्म या भ्रष्ट या सांप्रदायिक या नाकाबिल या दागी लोग अधिक हैं - जिसके कारण एक काबिल ईमानदार से सबका भय खा जाना स्वाभाविक ही था ....

और क्योंकि मांग मोदी के सबसे काबिल डियरेस्ट नंबर १ केजरीवाल ने कर मारी थी - इसलिए मोदी का सुप्तावस्था में प्रस्थान कर जाना स्वाभाविक ही था ....

पर सो जाना मृत हो जाना नहीं होता .... सोते को भी कभी ना कभी जागना होता है ....

इसलिए प्रकरण में आहत और स्तब्ध और सोते हुए मोदी जी अब १६ माह बाद जागे और हिम्मत कर उन्होंने संजीव चतुर्वेदी की दिल्ली पोस्टिंग के प्रस्ताव को एक निर्मित कमेटी से प्राप्त सिफारिश की आड़ में ठुकराने की त्वरित कार्यवाही कर डाली ....

मेरी प्रतिक्रिया ....

टैंकर घोटाले में केजरीवाल के ११ महीने की विलम्बित राजनीति पर भद्दी राजनीति करने वाली भाजपा के शीर्षस्थ नेता नरेंद्र दामोदरदास मोदी - जो बिना छुट्टी लिए १६ घंटे कार्य करने वाले नेता हैं - शायद उन्हें आज १६ महीने के बाद कुछ पूर्व निर्णीत एवं प्रत्याशित निर्णय ले लिए जाने की घोषणा करने में शर्म नहीं आनी चाहिए थी .... और शर्म आई भी नहीं दिखती .....

इसका एक कारण ये भी है कि हमारे प्रधानमंत्री डेरिंग डैशिंग डायनमिक हो शर्मीले तो बिल्कुल भी नहीं हैं .... यानि शर्म तो उन्हें छू तक नहीं गई है ....

और चूंकि हमारे एक और काबिल ईमानदार केजरीवाल बहुत अड़ियल से हैं - इसलिए अभी आने वाले समय में मुझे लगता है कि वे ऐसे लोगों को शर्मसार करने के कई और अवसर पेश करते रहेंगे .... जय हिन्द !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment