Saturday 26 September 2015

//// सोमनाथ पुलिस और कुत्ते में भारी कौन ?? ....////


सोमनाथ भारती - पत्नी पीड़ित या पत्नी को पीड़ित करने वाले - पत्नी शिकायत पर प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद ऐसा भागते छुपते फिर रहे हैं जैसा कि हर नेता और हर रसूखदार करता आया है - और जैसी हमारी कानून व्यवस्था करने और होने की अनुमति देती है .... यानि सबकुछ सामान्य .... 

पर कुछ असामान्य भी .... सोमनाथ भारती विषयक नहीं - पर उनके कुत्ते विषयक ....

जी हाँ जब वो भागते फिर रहे थे तब उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट का २ दिनी स्टे मिलते ही कुछ दिन पहले वो अपने कुत्ते सहित पुलिस थाने पहुँच गए थे .... ये गुर्राते हुए कि पूछ लो मुझ से और मेरे कुत्ते से क्या पूछना है .... और तब सोमनाथ की सर्वत्र निंदा हो गई - नौटंकी करने के लिए ....

पर एक बार फिर पुलिस सोमनाथ को ढूंढ रही है और सोमनाथ फरार हो गए हैं ..... और पुलिस ढूंढते हुए जब उनके घर पहुंची तो नदारद सोमनाथ के बदले हाज़िर कुत्ते को पकड़ लाई ....

तो कुत्ते को क्यों पकड़ लाई ??
कुछ तो कारण होगा ....
क्या कारण हो सकता है ??
क्या कुत्ता न्यायालय में बयान देगा ??

मुझे तो इसमें साज़िश नज़र आती है .... साज़िश ये कि कुत्ते से पुलिस वालों को ट्रेनिंग दिलवाई जानी होगी - कि किस तरह वफादारी का परिचय देते हुए अपने आका के इशारे पर किसी को भी कैसे काटा जाए ..... बस आजकल इसी खूबी की तो दीवानगी हुई पड़ी है - और लोग ऐसे कुत्ते ही तो ढूंढ रहे हैं .... 

या हो सकता है कि पुलिस सोमनाथ को संदेश देना चाहती हो कि समझ लो कौन बड़ा - तुम्हारा कुत्ता या पुलिस ?? .... अब समर्पण कर दो - नहीं तो तुम पर भी कुत्ता छोड़ देंगे - वो भी तुम्हारा अपना ....

और सोमनाथ सोच रहे हैं कि - कुत्तों के छूटने से कौन डरता है - पर यदि पुलिस छूट गई तो ??

इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि अंततः भारी कौन पड़ता है - सोमनाथ पुलिस या कुत्ता ????

1 comment:

  1. कुत्तों को भी अपने नस्लों के बुराइयों पर बुरा लगता हैं।

    ReplyDelete