Thursday 21 January 2016

// भागवत झा आज़ाद के सुपुत्र कीर्ति चुप और भाजपा में सन्नाटा क्यों ?? ..//


भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद सुर्ख़ियों में थे - शायद केजरीवाल की बदौलत या केजरीवाल के कारण - जिन्होंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मुद्दे को यकायक कीर्ति प्रदान कर दी थी .... और कीर्ति आज़ाद इसी मुद्दे को ८-९ साल से घिस रहे थे .... जैसे भंगेड़ी सिल-बट्टे पर बड़ी मेहनत से भाँग घिसता रहता है - बिल्कुल मस्त होकर घिसता ही रहता है ....  

फिर क्या था .... कीर्ति ने २-४ प्रेस कांफ्रेंस कर मारी थी - और निशाना थे अरुण जेटली .... पर शाने राजनीतिज्ञ का परिचय देते हुए बड़े "सोफेस्टिकेटेड स्टाइल" में बिना जेटली का नाम लिए .... और साथ ही अपने को अपने पिता भागवत झा आज़ाद का पुत्र बताते हुए ताल भी ठोंक दी थी कि वो झुकने वाले नहीं - पीछे हटने वाले नहीं .... वे डीडीसीए में हुए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करके ही रहेंगे ....

पर पीछे हटने वाले तो कीर्ति प्राप्त भाजपाई भी नहीं थे - जिन्होंने कीर्ति आज़ाद को पार्टी से निलंबित कर दिया था - और फिर कहते हैं कुछ नोटिस वगैरह भी दे दिया था - कि क्यों ना आपको पार्टी से निकाल दिया जाए .... और तब हमारे कीर्ति ने सुब्रमण्यम स्वामी के सानिध्य या गुरुत्व में जवाब भी दे दिया था - तगड़ा जवाब मय एक CD के - और CD में क्या था ?? बेहतर इस गेम के सभी खिलाड़ी ही जानें या जाने भागवत झा आज़ाद की आत्मा ....

और जनाब तब से इस पूरे प्रकरण में सन्नाटा छाया हुआ है - और इसके सभी भाजपाई किरदार घुघ्घू जैसे चुप हैं .... क्यों ????

कारण जो मेरी समझ आते हैं वो हैं .... CD में कुछ तो है जिससे कोई किसीको ब्लैकमेल कर रहा है और कोई ब्लैकमेल हो रहा है .... और ....

और .... अभी कुछ समय पहले ही मोदी सरकार में फेरबदल की पुष्ट अफवाह फैली थी जो अविश्वसनीय लोगों के विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से आई थी - और चूँकि ऐसी अफवाहें ज्यादातर क्रियान्वित भी हो जाती हैं इसलिय केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल को नकारा नहीं जा सकता - और चूँकि उस CD में बहुत कुछ दमदार है अस्तु मुझे लगता है कि कीर्ति आज़ाद को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना तय हो गया हो ....

इसलिए मुझे ये भी लगता है कि यदि ऐसा होता है तो ये भाजपा मार्गदर्शक मंडल के तीन ताउओं की और अपने खामोश शत्रु भाई की भी जीत होगी .... एक जीत - राजनैतिक जीत - भ्रष्टाचार से भी ऊपर उठकर एक और शर्मनाक जीत !! .... और एक समझौता भी - मोदी शाह जेटली का कुशल राजनैतिक समझौता !!!!

और इसलिए मुझे लगता है कि डीडीसीए प्रकरण में अभी तत्काल ना कुछ हो रहा है ना कुछ होना है - पर बहुत कुछ होना है .... शायद जांच भी हो - और डीएनए टेस्ट्स की आवश्यकता भी आन पड़े .... और शायद अभी केजरीवाल को भूतपूर्व और अभूतपूर्व क्रिकेटरों और भविष्य में बनने वाले मंत्रियों के साथ और सहयोग बिना ही कुछ धाँसू कर गुजरने का स्वर्णिम अवसर भी प्राप्त हो .... तो अभी नहीं तो आगे-आगे देखिये होता है क्या !!!!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment