Friday 22 January 2016

// केजरीवाल की मांग पर आखिर मोदी बोल पड़े ..//


आज मोदी जी का लखनऊ जाने का कार्यक्रम था जहाँ उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ानी थी ....

पर आज सुबह ही केजरीवाल ने मोदी को ट्विटर के ज़रिये हड़का दिया था - कि लखनऊ में अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बोलने से पहले वे हैदराबाद के रोहित आत्महत्या मामले में अपनी चुप्पी तोड़ें ....

और जब दीक्षांत समारोह में मोदी भाषण देने खड़े हुए तो उनके विरोध में नारे लग गए - और अंततः मोदी ने दीक्षांत समारोह के भाषण में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हैदराबाद के रोहित की आत्महत्या पर खेद जताया - और खेद जताते हुए वे भावुक भी हो गए थे - बिल्कुल रोने वाले हो गए थे .... बस यही समझो कि किसान आत्महत्या मामले में आशुतोष जैसे भावुक हो फूट-फूट कर रोए थे उससे भी अधिक विदारक तरीके से - मोदी बिना आवाज़ और आँसू रो दिए ....

मुझे संतोष हुआ - अव्वल तो इसलिए की "मौन" मोदी बोले - या उनको बोलना पड़ा .... और दूसरे उनपर केजरीवाल का स्पष्ट असर दिखा ....

और मुझे संतोष इसलिए भी हुआ कि आज लगा जैसे मोदी के खुल्ले विरोध का सार्वजानिक शुभारम्भ भी हो ही गया .... जिसके कारण मुझे लगा कि इस  देश का युवा किसी भी नेता के यथोचित विरोध करने के लिए परिपक्व है और सक्षम भी - वो सहिष्णु भी है तो असहिष्णु भी है .... और इसलिए केवल खाली पीली बोम और जुमले अब ज़्यादा टिकने वाले नहीं - और लिहाज़ ज़्यादा पलने वाला नहीं ....

आगे मैं आशा करता हूँ कि केजरीवाल इसी तरह मोदी का मार्गदर्शन करते हुए उनका मार्गगर्क करते रहेंगे .... या मोदी भी केजरीवाल के क्रांतिकारी मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे .... आमीन !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

3 comments:

  1. Dua sahab hathi chalta h to kutte jarur bhonkte h modi ji pm ke sath sath ek bhare pure insan bhi h unko kejriwal jesi shano shoukat nahi mili waqt ke thapedo se aaj ek chai wala pm bana h baat ko saamjho dalito ka virodh na bjp karti h aur na kabhi karegi ye budhhi jiviyo ki sarkar h naki kisi maflar ya fir maa bete beti aur jawai ki samjhe baat ko tul dena aapki fitrat h lekin dua sahab achai dabti nahi aur sachai chupti nahi
    Namaskar
    Chandramoli Bhardwaj

    ReplyDelete
  2. मार्गगर्क, कमाल करते हो दूआ साहब, आपकी शब्दावली ने तो कायल कर रख्खा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. इतना ध्यान से पढ़ने और तारीफ करने के लिए शुक्रिया !

      Delete