Friday 22 January 2016

// बॉलीवुड की नस्तियाँ अनुपम खेर एवं अभिजीत के लिए फिर काम निकला ..//


अब बॉलीवुड की एक और हस्ती करन जौहर ने बोल दिया है कि - 'बोलने की स्वतंत्रता' इस देश का सबसे बड़ा मज़ाक - और 'लोकतंत्र' दूसरा सबसे बड़ा मज़ाक .... इसलिए अब असहिष्णुता के विरुद्ध झंडाबरदार अनुपम खेर को अपने काम पर तुरंत लग जाना चाहिए और निकाल देनी चाहिए एक और रैली - असहिष्णुता के विरुद्ध - और असहिष्णु करन जौहर के विरुद्ध ....

और आज ही समाचार आया है कि एक मर्सिडीज़ कार ने फुटपाथ पर सो रहे ५ गरीबों को कुचल दिया है .... इसलिए अब गरीबों के प्रति सहिष्णु अभिजीत ने भी फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को धिक्कारना चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि वो ऐसे खतरनाक शौक ना पालें .... फुटपाथ खाली करें और किसी सुरक्षित भाड़ में जाएं ....

और मोदी जी को नसीहत कि उनकी पार्टी में असहिष्णुता और बढे और लोग फुटपाथ पर खड़े से टुकुर टुकुर वाहनों का चलन-चालन ही देखते रहें - उसके पहले - सभी को खाने खिलाने का बराबर मौका देते हुए मंत्रिमंडल में फेरबदल कर अनुपम खेर और अभिजीत को मंत्रिपद ज़रूर दे देवें ....

पर यदि सहिष्णु ताऊ के कैंप से असहिष्णु कीर्ति आज़ाद शत्रुघ्न सिन्हा आदि को भी मंत्री बनाना मजबूरी ही हो जाए - तो मेरे ख्याल से श्रेयस्कर होगा कि इन दोनों नगीनों के लिए दो नए मंत्रालय भी खोल देवें - और बना दें - अनुपम खेर को 'असहिष्णुता मंत्री' और अभिजीत को 'सहिष्णुता मंत्री' ....

पर ध्यान रहे !! .. वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की गलती नहीं करें .... क्योंकि पैसे के पक्के और अर्थ में कच्चे यही जेटली समय पड़ने पर सरकार की अर्थी निकालने में भरपूर सहयोग करेंगे ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment