Wednesday 20 January 2016

// आज पाक में आतंकी हमला - और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का वो बयान ..//


कृपया स्मरण करें कि - पठानकोट पर आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में हमारे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि - "जब तक हमें चोट पहुंचाने वाले को दर्द का एहसास नहीं होता है तब तक इस तरह के हमले नहीं रुकेंगे" ....

और आज पाकिस्तान में भी दर्दनाक आतंकी हमला हो गया - जहाँ बाचा खान यूनिवर्सिटी में कई निर्दोष छात्रों शिक्षकों की मौत की खबरें आ रहीं हैं .... और निश्चित ही आज हर पाकिस्तानी को दर्द का एहसास हो ही रहा होगा .... और निश्चित ही मेरे जैसे हर हिन्दुस्तानी को भी - क्योंकि मौत निर्दोष इंसानों की जो हुई है ....

तो क्या इस हमले को पठानकोट और रक्षा मंत्री के बयान से जोड़ कर देखा जाए ??

नहीं ! नहीं !! और कदापि नहीं !!! .... क्योंकि पाकिस्तान में हुए आज के आतंकी हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है .... और ऐसे टुच्चे काम हम करते नहीं हैं .... और शायद इसलिए हमें हमारे रक्षा मंत्री को ऐसे अपरिपक्व बयान देने के लिए हड़काना होगा ....

और मोदी जी को समझाना होगा कि ये अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे बड़े महत्वपूर्ण और नाज़ुक होते हैं .... ये मुद्दे किसी गुजराती फॉर्मूले से काबू में नहीं किये जा सकते .... यहाँ हर कदम बड़े सोच विचार के लेने की ज़रुरत होती है .... यहाँ कूटनीति की आवश्यकता होती है .... यहाँ बिना बड़बोले हुए कुछ कर गुजरने की आवश्यकता होती है ....

और मेरे मतानुसार मोदी जी को ये भी समझना होगा कि अब हर बात पर पाकिस्तान को बुरा भला कहते रहने के बजाय हमें उस आतंकी संगठन से सीधे दो-चार हाथ करने होंगे जिन्हें अपने दुस्साहस पर गुमान हो चला है .... शरीफ मियाँ को ना तो हैप्पी बर्थडे बोलने से काम चलेगा ना उन्हें गाली देने से ....

No comments:

Post a Comment